Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादGurugram Players Shine at 58th State School Competition in Jhajjar Winning Medals in Baseball and Karate

झज्जर में गुरुग्राम के बेसबॉल-कराटे खिलाड़ियों ने जीते पदक

गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने झज्जर में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेसबॉल में अंडर-17 महिला टीम ने पहला स्थान और अंडर-19 टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 23 Sep 2024 10:10 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। झज्जर में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने बेसबॉल-कराटे में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इसमें बेसबॉल की अंडर-17 गुरुग्राम महिला टीम को प्रथम स्थान और अंडर-19 की महिला टीम को तीसरा स्थान मिला। वहीं कराटे प्रतियोगिता में सात खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोभार वर्ग में पदक जीता। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गई। ये खिलाड़ी कराटे में पदक जाते:

शिक्षा विभाग की ओर से 21 से 23 सितंबर तक झज्जर में 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई। यहां पर बेसबॉल और कराटे के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। इसमें गुरुग्राम के परीन डागर (एक्सेलियर वर्ल्ड स्कूल) ने अंडर-14 के 30 किलोग्राम में कांस्य पदक, तनु (गुरुग्राम ग्लोबल स्कूल) ने अंडर-17 के 44 किलो में कांस्य पदक, विधि (रोटरी पब्लिक स्कूल) ने अंडर-17 के 60 किलो में कांस्य पदक, यशिका (जेम्स इंटरनेशनल स्कूल) ने अंडर- 17 के 68 किग्रा में स्वर्ण पदक, दविंदर कौर (एमबीएलएम स्कूल) ने अंडर-19 के 48 किलो में रजत पदक, विद्या (जीएसएसएस टीकली) ने अंडर-19 के 60 किग्रा में कांस्य पदक, प्रियांशी (जीएमएस न्यू कॉलोनी) ने अंडर-14 के 46 किलो में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

दोनों टीमे के शानदार प्रदर्शन से मिला पदक:

कोच संदीप कुमार ने कहा कि झज्जर में आयोजित प्रतियोगिता में गुरुग्राम के सेक्टर 43 अंडर-17 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बेसबॉल टीम ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया। टीम में नीलम, रिया, रीतू दास, अंजलि साहू, जीएसएसएस चक्करपुर से गुंजन, संजना, भक्ति और सीडी इंटरनेशनल स्कूल से साक्षी, हिमांशी, श्रुति, खुशी शामिल रही। इसी तरह अंडर-19 में सेक्टर-43 के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस टीम में पायल, नाहेड़ा, राखी, राधिका, मोहिनी, जानवी, स्वाति, जीएसएस चक्करपुर से रानी, ​​अंकिता, राजनंदिनी शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें