गुर्जर महोत्सव में 17 राज्यों से पहुंचेंगे 15 लाख लोग, तैयारियां शुरू
फरीदाबाद में 23 दिसंबर से गुर्जर महोत्सव शुरू होगा, जिसमें 17 राज्यों से 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। समारोह में अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 250 से...
फरीदाबाद। सूरजकुंड मेला परिसर में 23 दिसंबर से शुरु होने वाले गुर्जर महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। तीन दिन में 17 राज्यों के 15 लाख लोग पहुंचने के उम्मीद है। वहीं बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव का शुभारंभ खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर करेंगे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चौपाल सजेगी। चौपाल पर विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक रंग देखने को मिलेगे। शुक्रवार को कलाकारों ने रिहर्सल की। हर साल की तरह इस वर्ष भी अरावली की खूबसूरत वादियों में बसे सूरजकुंड मेला परिसर में राष्ट्रीय स्तरीय गुर्जर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इसकी शुरुआत 23 दिसंबर को होगी। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मेला परिसर में 250 से अधिक दुकानें लगाई जाएंगी। जिन पर लोग गर्जर समाज से जुड़ी चीजें खरीद सकेंगे। साथ ही चौपाल पर रोजाना रंगारंग कार्यक्रम हाेंगे। रागनी और रैंप वॉक मंच सजेगा। इस बार विभिन्न कार्यक्रम के लिए अलग-अलग मंच तैयार किए जा रहे हैं। महोत्सव में रैंप वॉक के लिए आई महिला कलाकारों ने मेला परसिर में रिहर्सल शुरू कर दी है। गुर्जर महोत्सव ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रमेश पहलवान ने बताया कि तीन दिनों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सामाजिक पुरात्तव से जुड़ी कुछ पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष 15 लाख लोगों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है।
--
चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस के साथ निजी सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात
गुर्जर महोत्सव से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस वजह से लोगों की भीड़ भी पहले के मुकाबले अधिक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद रहेगी। महोत्सव में 250 पुलिस कर्मियों के साथ निजी सुरक्षा कर्मयों की तैनाती की जाएगी।
--
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता करेंगे शिकस्त
पिछली वर्ष महोत्सव में बिग बॉस विजेता व संगीतकार, रैपर एमसी एक्वायर पहुुंचते थे। इस साल उनके साथ ही 23 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और 24 दिसंबर को अक्षय कुमार पहुंचेंगे। साथ ही 24 दिसंबर को ही पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री वीके सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महोत्सव में शिरकत करेंगे। वहीं, 17 राज्य जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्य के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कारियोग्राफर विनीता, मॉडल पूजा नागर, मोनिका चावडा, मेकअप आर्टिस्ट सिम्मू मावी, दिव्या वदाना, स्टेज मैनेजमेंट और आर्ट कंपटीशन प्रबंधक कृषा छवि अपनी रंगारंग प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।