31 दिसंबर को महेंद्रगढ़ कूच करेंगे अतिथि शिक्षक

सरकार के विरोध में जारी अतिथि शिक्षकों का धरना 59वें दिन में प्रवेश कर गया। शुक्रवार को होडल खंड से अतिथि शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे। इनमें चंदर प्रकाश, दया राम, सुनील कुमार, देव किशन, अनूप कुमार...

हिन्दुस्तान टीम फरीदाबादFri, 29 Dec 2017 06:27 PM
share Share

सरकार के विरोध में जारी अतिथि शिक्षकों का धरना 59वें दिन में प्रवेश कर गया। शुक्रवार को होडल खंड से अतिथि शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे। इनमें चंदर प्रकाश, दया राम, सुनील कुमार, देव किशन, अनूप कुमार शामिल रहे। दरअसल, नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक हरियाणा अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर-16 स्थित कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। जिला प्रधान रघुनाथ शास्त्री ने कहा कि कैथल में इस मामले पर राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। उसमें फैसला लिया है कि प्रदेशभर के अतिथि अध्यापक 31 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में जुटेंगे और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। इस योजना के तहत फरीदाबाद से अतिथि शिक्षक भी महेंद्रगढ़ कूच करेगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें