Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGreater Faridabad to Get Relief with Reconstruction of 12 Major Roads

अच्छी खबर: ग्रेफ की 12 सड़कें नए सिरे से बनेंगी

ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए राहत की खबर है। 12 प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। एफएमडीए ने सभी सड़कों की मरम्मत का जिम्मा एजेंसी को सौंपा है। सड़क की सतह को हटाकर नई बेस लेयर बिछाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 27 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: ग्रेफ की 12 सड़कें नए सिरे से बनेंगी

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद वासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी 12 प्रमुख सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। एफएमडीए ने सभी 75 मीटर चौड़ी सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का जिम्मा एजेंसी को सौंप दिया है। ग्रेटर फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टरों में सड़कों की हालत काफी खराब है। खासकर चंदीला चौक, सेक्टर-78, 81, 82 में सड़कों की हालत काफी खराब है। सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं, रोड़ी उखड़ गई हैं। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिए कई बार एफएमडीए से मांग भी कर चुके हैं। प्राधिकरण ने सड़कों को नए सिरे से बनाने के लिए कंपनी को कार्य आवंटित कर दिया गया है और जल्द ही मौके पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

--

पूरी सतह हटाकर नई बेस लेयर बिछाई जाएगी

मरम्मत कार्य के दौरान सड़कों की पूरी सतह को हटाकर नई बेस लेयर बिछाई जाएगी और फिर उच्च गुणवत्ता की बिटुमिनस लेयर डाली जाएगी। इससे सड़कों की मजबूती और टिकाऊपन दोनों सुनिश्चित होंगे। परियोजना के तहत सड़क किनारे जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो।

--

गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाएगा

निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कड़ी निगरानी की जाएगी। निर्माण कार्य की प्रगति पर भी नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे तय समयसीमा के अंदर काम पूरा कराया जा सके।

--

ग्रेटर फरीदाबाद की 12 सड़कों को नए सिरे से बनाई जाएगी। एजेंसी को काम सौंप दिया गया है। नई सड़कों के बनने से न केवल क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि यातायात भी सुगम और सुरक्षित होगा। -रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें