Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGreater Faridabad Investors Celebrate After 15-Year Wait for Ansal Crown Heights Flats

डेढ़ दशक इंतजार के बाद 350 निवेशकों को अपना फ्लैट मिला

फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 में अंसल क्राउन हाइट्स के 350 से अधिक निवेशकों को 15 साल बाद फ्लैट मिले। इस खुशी के मौके पर लोग भावुक हो गए और माता की चौकी का आयोजन किया। फ्लैट बायर एसोसिएशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 11 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
डेढ़ दशक इंतजार के बाद 350 निवेशकों को अपना फ्लैट मिला

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 में अंसल क्राउन हाइट्स के 350 से अधिक निवेशकों को डेढ़ दशक के इंतजार के बाद अब अपना फ्लैट मिला है। इससे उनके चेहरों पर जो मायूसी छाई थी अब यह खुशी में बदल गई। लोगों का कहना है कि फ्लैट मिलने अब उन्हें किराये के मकान में रहने से छुटकारा मिला है। रविवार को फ्लैट मिलने पर कई लोग भावुक हो गए। लोगों ने फ्लैट मिलने की खुशी में सोसाइटी में माता की चौकी का आयोजन भी किया। फ्लैट बायर एसोसिएशन के प्रधान राकेश मल्होत्रा और पदाधिकारी संजय चांडक, अमित गुप्ता, राजेश गुलाटी और राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2006 में अंसल तथा क्राउन ग्रुप ने सेक्टर-80 में प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।

वर्ष 2010 में लोगों को फ्लैट दिए जाने थे। बिल्डर पर भरोसा कर लोगों ने निवेश कर दिया था, लेकिन वर्ष 2010 से वर्ष 2015 के बीच दोनों बिल्डरों ने प्रजोक्ट अधर में छोड़ दिया। लोगों ने आपस में विचार करके सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगई। इसी बीच बिल्डर दिवालिया घोषित हो गया। बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के कारण केस राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ( एनसीएलटी) में चला गया। वर्ष 2023 में एनसीएलटी फैसला करते हुए सुनील कुमार अग्रवाल को रेजोल्यूशन प्रोफेशनल नियुक्त किया। मई 2024 में प्रोजेक्ट में बचे हुए कार्य पूरा करके 11 मई को फेज-1 के टावर-सात, आठ और नौ के 350 लोगों ने फ्लैट की चाबी दी गई है। माता रानी के जागरण के बाद फ्लैट की चाबी सौंपी : रेजोल्यूशन प्रोफेशनल सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि नानूराम गोयल एंड कंपनी के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रोजेक्ट का पहला फेज पूरा हुआ है। अधिकांश खरीदार उम्मीद खो चुके थे, लेकिन फ्लैट बायर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अथक प्रयास और लोगों की आपसी सहमति के कारण सपना साकार हुआ है। फ्लैट मिलने पर लोगों ने सुनील अग्रवाल और एनसीएलटी कोर्ट का आभार व्यक्त किया। रविवार को माता रानी के जागरण के बाद 350 लोगों को फ्लैट की चाबी सौंपी गई। वर्ष 2006 में शुरू हुआ था यह प्रजोक्ट खरीदारों के मुताबिक वर्ष 2006 में खरीदारों ने तीन बीएचके फ्लैट की कीमत 65 लाख से अधिक दी थी। प्रोजेक्ट पूरा नहीं होने के कारण निवेश के बाद भी खरीदार शहर के अलग-अलग हिस्सों में किराए पर रहते थे। सोसाइटी में 937 फ्लैट्स हैं। अधिभोग प्रमाण पत्र (ओसी) के लिए आवेदन किया गया है। ओसी मिलने के बाद फ्लैटों के लिए औपचारिक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जल्द दूसरे फेज का कार्य भी पूरा कराकर जल्द लोगों को कब्जा दिया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसाइटी में इस प्रकार की समस्या है। यदि खरीदार एक हो जाएं तो उन्हें फ्लैट अवश्य मिलेगा। इन्हें भी उम्मीद जगी फरीदाबाद और भी कई सोसाइटी हैं, जिनका प्रोजेक्ट अधूरा है और बिल्डर प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है। उनका भी मामला एनसीएलटी में विचाराधीन है। अंसल क्राउन हाइट्स के निवेशकों को अपना घर मिलने से उनमें भी उम्मीद जगी है। एडेल डिवाइन कोर्ट सोसाइटी सेक्टर-76, , ऐडल रेडवुड सहित कई प्रोजेक्ट एनसीएलटी में विचाराधीन है। इनके करीब ढाई हजार निवेशकों को भी उम्मीद है कि जल्द ही अपना घर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें