हाईवे पर बने 20 अवैध कट बंद होंगे
नूंह में, प्रशासन ने नूंह-अलवर नेशनल हाईवे पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए निरीक्षण किया। एसडीएम प्रदीप अहलावत ने अवैध कट और अतिक्रमण की समस्या पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की...
नूंह। नूंह-अलवर नेशनल हाईवे पर यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने रेवासन टोल से मरोड़ा आईटीआई तक राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाईवे पर करीब 20 अवैध कट और कई जगह अतिक्रमण पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी अवैध कट तुरंत बंद करने और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि गांव घासेड़ा में कुछ जगहों पर ढाबे बने हुए मिले।
इसके अलावा मलबा भी गिरा हुआ था। उन्होंने ढाबा मालिक को तुरंत अतिक्रमण हटाने और बीडीपीओ व सरपंच को एक सप्ताह में मलबा साफ कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति अवैध कट खोलता या नया कट बनाता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे हाईवे पर अवैध कट न बनाएं, क्योंकि इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। आम जनता से भी अनुरोध है कि अवैध कट या अतिक्रमण की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।