Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGovernment s Plan to Illuminate Hodal City with 1000 Street and High Mast Lights

होडल शहर की गलियां स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगी

होडल शहर को रोशन करने के लिए सरकार ने 2 करोड़ रुपये की लागत से 1000 स्ट्रीट और हाई मास्क लाइटें लगाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 600 स्ट्रीट लाइटें और 400 हाई मास्क लाइटें मुख्य स्थानों पर लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 12 Feb 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
होडल शहर की गलियां स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगी

पलवल,संवाददाता। होडल शहर को जगमग करने के लिए सरकार और विभाग ने कदम उठाने शुरू कर दिए है। शहर की मुख्य गलियों में करीब 6 सौ स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी और मुख्य स्थानों पर करीब 4 सौ के करीब हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी। लाइट लगवाने का पूरा काम एमपी कोटा फंड से करवाया जाएगा । इन लाइटों को लगाने के लिए कुल 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। नगर परिषद की हद में आने वाली कालोनियों की गलियों को जगमग करने के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना बनाई गई है। एमपी कोटा फंड की मदद से लाइटों को लगाया जाएगा। पूरे शहर में हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। लोगों की मांग थी कि शहर की गलियों में अंधेरा रहता है जिससे आवाजाही में बहुत दिक्कत होती है इसलिए गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। होडल के बीचो-बीच से गुजरने वाले पुराना जीटी रोड पर हाई मास्क लाइटर लगाई जाएगी

ये है योजना

शहर की गलियों को जगमग करने के लिए लाइटें लगाने की योजना सरकार और विभाग ने बनाई है। इस योजना के तहत लाइटों पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें शहर के मुख्य चौराहों पर 4 सौ हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी जबकि 6 सौ लाइटों से गलियों को जगमग किया जाएगा। इन लाइटों को लगाने में एमपी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

विभिन्न कालोनीवासियों ने कहा कि गलियों में लाइटें लगाने की योजना बहुत सराहनीय है। लाइटें लगने के बाद यहां उजाला हो जाएगा और आवाजाही सुगम हो जाएगी और आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

होडल नगर परिषद की अध्यक्ष इंद्रेश कुमारी का कहना है कि शहर की मुख्य गलियों में लाइट लगाईं जाएंगी। फरवरी माह में इन लाइटों को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और मार्च के अंत तक लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। लाइटें लगने से गलियां जगमग हो जाएंगी और आवाजाही में सुगमता आएगी। आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी। हाई मास्क लाइटों सहित 1 हजार लाइटेें लगाने की योजना है और इन लाइटों को 2 करोड़ की लगत से लगाया जाएगा। इस कार्य को एमपी फंड के द्वारा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें