रेनीवेल योजना के लिए बजट मंजूर, जनवरी में निर्माण होगा शुरू
पलवल और नूंह में पेयजल समस्या के समाधान के लिए सरकार ने चार रेनीवेल लगाने की योजना को मंजूरी दी है। जनस्वास्थ्य विभाग जनवरी में निर्माण कार्य शुरू करेगा। इससे लगभग आठ लाख लोगों को राहत मिलेगी, खासकर...
फरीदाबाद/पलवल, धनंजय चौहान। पेयजल की समस्या से जूझ रहे पलवल और नूंह के सेक्टर और कॉलोनियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राहत की खबर है। यमुना किनारे चार रेनीवल लगाने के बजट को सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जनवरी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे आठ लाख लोगों को राहत मिलेगी। जिला पलवल, नूंह में पानी की काफी किल्लत है। खासकर गर्मियां शुरू होते ही समस्या ओर बढ़ जाती है। ऐसे में लाेगों को मंहगे दामों पर टैंकरों से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ता है। हालत यह हो जाती है सामान्य दिनों में 500 रुपये में आना टैंकर के दाम 800 रुपये तक पहुंच जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग ने गांव चांदहट में यमुना की तलहटी में चार रेनीवेल लगाने की योजना तैयार की है। इस योजना पर 306 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसे पांच नवंबर को चंडीगढ़ में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है। योजना के तहत रेनीवल के साथ ही चांदहट गांव में चार बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। सेक्टर व कॉलोनियों के साथ गांवों में पानी के टैंक बनाए जाएंगे। बूस्टिंग स्टेशनों से टैंकों तक पानी पहुंचाने के लिए पेयजल लाइने बिछाई जाएगी। इनसे आगे पानी घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
गर्मियों में मिलेगा भरपूर पानी
अभी मेवात और हथीन क्षेत्र के गांवों को पानी सप्लाई अलग-अलग इलाकों में लगे बूस्टिंग स्टेशनों से की जाती है। लेकिन पानी अभी कम मिल रहा ह। इसे लेकर लोग कई बार जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं। जिसे देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग ने रेनीवेल लगाने की योजना तैयार की है। जिससे पीने के पानी की किल्लत नहीं होगी।
खारे पानी से परेशान है लोग
मेवात और हथीन क्षेत्र में ज्यादातर जमीनी पानी खारा हो चुका है जिस कारण पीने के पानी की किल्लत बढ़ गई है। हालांकि सरकार व जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इलाकों के लोगों को पीने का मीठा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद समस्या कम नहीं हो रही है।
पलवल और नूंह में पेयजल आपूर्ति बेहतर करने के लिए रेनीवेल लगाने की योजना तैयार की गई है। सरकार से बजट मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनवरी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- दीपेंद्र राज, कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।