Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGood News Anti-Rabies Vaccination Now Available with Ayushman Card at BK Hospital

आयुष्मान लाभार्थी कार्ड से भी लगवा सकेंगे एंटी रेबीज के टीके

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में एंटी रेबीज टीके अब आयुष्मान कार्ड से लगवाए जा सकेंगे। इससे लाभार्थियों को कुत्ता या अन्य जानवर के काटने पर पैसे की चिंता नहीं रहेगी। प्रतिदिन 70 से 80 टीके लगाए जाते हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 17 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
 आयुष्मान लाभार्थी कार्ड से भी लगवा सकेंगे एंटी रेबीज के टीके

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल एंटी रेबीज टीके लगवाने के लिए आने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब लोग अपने आयुष्मान कार्ड से भी एंटी रेबीज के टीके लगवा सकेंगे। इसे लेकर बीके अस्पताल में कई जगहों पर नोटिस चस्पा किया गया है। आयुष्मान लाभार्थी बीके अस्पताल के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों और ईएसआई डिस्पेंसरी में भी एंटी रेबीज का टीका लगवा सकेंगे। बीके अस्पताल में प्रतिदिन 70 से 80 एंटी रेबीज के टीके लगाए जाते हैं। एक व्यक्ति को चार टीके लगाए जाते हैं और एक टीके की 100 रुपये फीस लगती है। वहीं बीपीएल कार्ड धारकों एवं राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाता है। उनका भुगतान प्रदेश सरकार करती है। वहीं निजी अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन की एक डोज करीब 700 रुपये लगती है। चार टीके करीब 2800 रुपये के पड़ते हैं। प्रदेश सरकार ने जिले के करीब छह लाख आयुष्मान लाभार्थियों को राहत दी है। लाभार्थियों को कुत्ता एवं अन्य जानवर काटने के बाद एंटी रेबीज लगवाने के लिए पैसों के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है। लोग अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर बीके अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार अस्पताल को वैक्सीन की फीस का भुगतान करेगी।

जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने एंटी रेबीज वैक्सीन को भी आयुष्मान योजना में शामिल किया है। इसके प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हों, इसके लिए बीके अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित कई जगहों पर नोटिस चस्पा किया गया है।

-अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें