बामनीखेडा में सरकारी स्कूल के पास फैली गंदगी से परेशानी
पलवल के गांव बामनीखेडा में सरकारी स्कूल के पास फैली गंदगी से छात्रों और दुकानदारों को समस्या हो रही है। गंदगी से उठती बदबू से बीमारियों का खतरा है। दुकानदारों का कहना है कि इस गंदगी के कारण उनकी...

पलवल, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सटे गांव बामनीखेडा में सरकारी स्कूल के समीप फैली गंदगी परेशानी बनी हुई है। यहां आसपास के दुकानदारों और स्कूल के छात्रों सहित अन्य लोगों को गंदगी से भारी परेशानी सहन करनी पड रही है। गंदगी से उठती तीव्र बदबू बीमारी फैलाने का संकेत दे रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गांव बामनीखेडा बसा हुआ है। इसे छोटा से कस्बा भी कह सकते हैं। आसपास के गांवों के लोगों का बाजार भी यहां लगता। यहां से छोटी मोटी खरीददारी करते हैं। यहां से उत्तर प्रदेश को जोडने वाली सड़क भी निकलती है जो सीधा हसनपुर होते हुए यूपी निकल जाती है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरकारी स्कूल बना हुआ है जहां आसपास के गांवों के लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। फैली हुई है गंदगी सरकारी स्कूल के पास रोड़ पर भारी गंदगी का आलम है जिसने सभी की परेशानियां बढ़ाई हुई हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और शिक्षक इस गंदगी से बहुत परेशान हैं। यहां आसपास गांव का बाजार भी है जहां बहुत सी दुकानें हैं। दुकानों के दुकानदार इस गंदगी के कारण परेशानी झेल रहे हैं। आनंद,रमेश,भाटी,कन्हैया सहित अन्य दुकानदारों का कहना है कि पूरे गांव का कूडा यहीं डाला जा रहा है इस कूडे को पडे पडे काफी दिन हो जाते हैं जिस कारण इसमें से तीव्र बदबू उठती है। तीव्र बदबू से उठने के कारण उनकी दुकानदारी पर गहरा असर पड़ रहा है। दुकान पर ग्राहक बहुत कम आते हैं। ग्राम पंचायत से उनकी मांग है कि इस गंदगी हो यहां नहीं डलवाए इसका कहीं और स्थान चिन्हित करे ताकि कोई परेशानी ना हो। सरपंच-गांव के सरपंच का कहना है कि अगर सड़क पर कहीं गंदगी पडी हुई है तो उसे जल्द ही उठवाया जाएगा और यहां गंदगी डालने वालों को आगे से चेतावनी दी जाएगी कि यहां कूडा ना डालें। अगर कोई यहां कूडा डालता पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।