Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFurious Attack in Faridabad Scooty Dispute Leads to Violence

सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने की कहने पर कार सवार दोस्तों पर हमला

फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद चौक पर स्कूटी हटाने को लेकर विवाद हुआ। स्कूटी सवार युवकों ने कार सवार तीन युवकों पर पत्थर और बीयर की बोतल से हमला किया। इस हमले में तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 11 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर खड़ी स्कूटी हटाने की कहने पर कार सवार दोस्तों पर हमला

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद चौक पर स्कूटी को सड़क से हटाने की कहने पर स्कूटी सवारों युवकों ने अपने साथी बुलाकर कार सवार तीन युवकों पर पत्थर और बीयर की बोतल तोड़कर हमला बोल दिया। इसमें तीन युवक घायल हो गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, भैंसरावली गांव निवासी कुलदीप नागर अपने दोस्त चिराग और निशांत के साथ नौ मई को कार में सवार होकर खाना लाने के लिए ओल्ड फरीदाबाद चौक पर आए थे। इस चौक पर शराब ठेके के सामने एक स्कूटी खड़ी हुई थी। जब उन्होंने स्कूटी सवार दो युवकों से स्कूटी हटाने के लिए कहा तो उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज कर दी।

जब उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने साथी बुला लिए। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार युवकों पर हमला कर दिया। इस पर वे गाड़ी से उतरकर भागने लगे। इसके बाद भी आरोपियों ने पीछा कर उन पर हमला जारी रखा। आरोपियों ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर भी गिरा दिया।वहीं बीयर की बोतल और सड़क पर पड़े पत्थराें से भी हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। हमलावरों ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। वहीं उनकी जेब में रखे 1,700 रुपये भी गायब हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें