दिल्ली बॉर्डर तक बिना लालबत्ती का सफर शुरू
वाईएमसीए व्हीकल अंडरपास की एक लेन सोमवार से आम जनता के लिए खोल दी गई है। इसके साथ ही बल्लभगढ़ से बदरपुर बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन बिना लाल बत्ती के हाईवे से दौड़ने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय...
वाईएमसीए व्हीकल अंडरपास की एक लेन सोमवार से आम जनता के लिए खोल दी गई है। इसके साथ ही बल्लभगढ़ से बदरपुर बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन बिना लाल बत्ती के हाईवे से दौड़ने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शाम पांच बजे इसका विधिवत उद्घाटन किया। एनएचएआई अधिकारियों का दावा है कि अगले 10 से 15 दिन के बीच अंडरपास पूरी तरह शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा।
उद्घाटन के इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ महापौर सुमन बाला, बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक नगेंद्र भड़ाना, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा दिल्ली-आगरा छह लेन हाईवे के परियोजना अधिकारी मोहम्मद सफी, तकनीकी प्रबंधक धीरज सिंह, सुरेश कुमार के अलावा रिलायंस और लार्सन एवं टूबरो कंपनी के अफसर मौजूद थे। इस मौके पर एनएचएआई अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल बल्लभगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए अंडरपास की एक लेन खोली गई है। मंगलवार से बल्लभगढ़ से दिल्ली की ओर जाते वक्त सर्विस लेन बंद करके दूसरी लेन पर बचे बाकी कार्य को तेजी के साथ शुरू कराया जाएगा। जिसे अगले दो सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। तब तक दिल्ली से बल्लभगढ़ की ओर जाने वालों को सर्विस लेन के सहारे ही अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा।
--------------
दिल्ली जाने वालों को न मिलेगा जाम और न मिलेगी लाल बत्ती
वाईएमसीए अंडरपास की एक लेन शुरू होने से बल्लभगढ़ से बदरपुर बॉर्डर जाने वालों को सुहाना सफर मिलना शुरू हो गया है। इस हाईवे पर दौड़ने वाले वाहनों को न तो लाल बत्ती ही पार करनी होगी और न ही कोई जाम का झाम रहेगा। दरअसल, फ्लाईओवर बने होने के कारण वाहन चालक अब 10 मिनट का सफर मात्र पांच मिनट में तय कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।