बिना ओटीपी के बैंक खाते से एक लाख रुपये निकले
गुरुग्राम में एक व्यक्ति के बैंक खाते से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। घनश्याम ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके बिना ओटीपी साझा किए उसके खाते से राशि निकाली गई। पुलिस ने साइबर अपराध थाना में मामला दर्ज...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जालसाज को बिना ओटीपी सांझा किए एक व्यक्ति के खाते से करीब एक लाख रुपये निकल गए। पुलिस ने इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध, दक्षिण ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भौंडसी के मारुति कुंज निवासी घनश्याम ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका बैंक खाता पंजाब नैशनल बैंक में है। आठ दिसंबर को बैंक खाता चैक करने के लिए गया तो पाया कि उसके खाते में करीब एक लाख रुपये कम है। आरोप है कि बैंक ने उसकी मनमर्जी के बिना उसके खाते से 26 और 27 सितंबर को से यह राशि निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।