शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साढ़े 33 लाख की ठगी
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर युवक से 33 लाख 61 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सा

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर युवक से 33 लाख 61 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-83 निवासी गौरव त्रिपाठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर 2024 को एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। उस ग्रुप में शेयर बाजार निवेश करने के लिए टिप्स दिए जाते थे। कुछ दिन के बाद ट्रेडिंग का अकाउंट एसएसईएम ऐप को खुलवाया गया। आरोपियों ने शुरुआत में दस हजार रुपये निवेश करवाए। मोटा मुनाफा दिखाया गया और उसके बाद 40 हजार रुपये दोबारा से निवेश कराया गया। उसमें लाखों रुपये का मुनाफा दिखाया। फिर कई बार में जालसाज ने झांसे में लेकर 33.61 लाख रुपये निवेश करा लिए। ऐप में करोड़ो रुपये का मुनाफा दिखा गया। जब रुपये निकालने की कोशिश की गई तो और रुपयों की मांग की गई। इसके बाद शिकायत की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उनकी जानकारी जुटाकर जब्त किया गया है। आगामी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।