कारोबार के नाम पर 27 लाख ठगे
फरीदाबाद में एक जालसाज ने दिल्ली निवासी से खनन कार्य में साझेदारी का झांसा देकर 27 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने शादी समारोह में पीड़ित से संपर्क किया और बाद में 13 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पीड़ित...
फरीदाबाद। उत्तर प्रदेश के मथुरा में चल रहे खनन कार्य में साझेदार बनाने का झांसा देकर दिल्ली निवासी जालसाज ने एक व्यक्ति से करीब 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित से आरोपी की मुलाकात पिछले साल आयोजित एक शादी समारोह में हुई थी। उस दौरान आरोपी ने उनसे घर का पता आदि लिया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित रणपाल नागर परिवार के साथ सेक्टर-28 में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि पिछले साल उनके सेक्टर में एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था। उसमें पूर्वी दिल्ली स्थित गांव कृष्णा नगर निवासी आरोपी आदेश धागा नामक व्यक्ति पहुंचा था। उसके साथ एक निजी सुरक्षा कर्मी भी था। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद आदेश उनके घर आया और कहा कि उसे 13 लाख रुपये की जरूरत है। उसने मथुरा में लीज पर खनन करने का कार्य लिया है। वहां उन पैसों को जमा करना है। ऐसे में उधार में 13 लाख रुपये देने पर वह उन्हें खनन कार्य में साझेदार बना लेंगे। 13 लाख दे दिए। 14 लाख फिर दे दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।