धोखाधड़ी बुजुर्ग का धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले 85 हजार
ओल्ड फरीदाबाद इलाके के एक एटीएम से पैसे निकालने आए एक बुजुर्ग की मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल लिया और उससे समीप के एक एटीएम से 85 हजार रुपये निकाल...
मोबाइल पर आए संदेश के बाद हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
पुलिस ने मामला किया दर्ज
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
ठग ने ओल्ड फरीदाबाद के एक एटीएम से रुपये निकालने आए बुजुर्ग की मदद करने के बहाने उनका कार्ड बदल लिया और पास के एक एटीएम से 85 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर आए संदेश से बुजुर्ग को धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-29 में रहने वाले सुरेश चंद्रा फरीदाबाद की एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 31 दिसंबर को अपनी पत्नी संगीता शर्मा का एटीएम कार्ड लेकर समीप में भूड़ कॉलोनी के एक एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वह एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच एक युवक ने उनकी मदद करने के बहाने उनका कार्ड ले लिया और पिन नम्बर पूछकर पैसे निकालने का नाटक करने लगा। इसी बीच उसने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलते हुए दूसरा कार्ड उन्हें देते हुए कहा कि मशीन से पैसे नहीं निकल रहे हैं। यह कहकर युवक वहां से चला गया। कुछ ही देर में बुजुर्ग सुरेश चंद्रा के मोबाइल पर रुपये निकासी का संदेश मिला। ठग ने चार बार में 85 हजार रुपये निकाले, जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने तुरंत पुलिस को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।