Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFour Arrested in Major Theft Case in Ballabgarh 10 Lakh Recovered

लाखों की चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

बल्लभगढ़ में लाखों की चोरी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 10 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी अवनेश, अजय, अनुज और अंकित ने योजना बनाकर ड्राइवर के साथ चोरी की। आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
लाखों की चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

बल्लभगढ़, संवाददाता। लाखों की चोरी करने के आरोप में अपराध शाखा ऊंचा गांव ने चार आरोपियों को काबू किया है। जिनसे 10 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अवनेश (20), अजय (20), अनुज(22) और अंकित (19)का नाम शामिल है। अवनेश, अजय और अनुज उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गांव फतेहपुर और अंकित उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांव नंगला के रहने वाले है। जो वर्तमान में बल्लभगढ़ में अलग अलग स्थान पर रह रहे हैं। अपराध शाखा टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की है। आरोपी अनुज, अजय औऱ अवनेश को आर्य नगर बल्लभगढ़ व आरोपी अंकित को मुजेडी में दूध की डेरी से गिरफ्तार किया है।

चोरी की वारदात में संबंध में अमलकांत वासी ईस्ट भाटिया कॉलोनी नियर दिल्ली चौक सेक्टर 2 बल्लभगढ़ ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनकी कंपनी ट्रांसपोर्ट का काम करता है। जिसकी गाडियां चलती है। एक गाडी को काफी समय से ड्राइवर आदेश चलाता था। जो 03 फरवरी को लुधियाना से 11.75 लाख रुपए की पेमेंट लेकर आया था। जो गाड़ी को आनंद गिलास दुकान के सामने मथुरा रोड दिल्ली सराय ख्वाजा पर खडा करके अपने दोस्त के साथ चाय की दुकान पर चला गया। वापिस आने पर देखा कि गाडी का शीशा टूटा हुआ है। गाडी में पैसे नही है। जिसकी सूचना ड्राइवर ने दी। जिस वारदात के संबंध में थाना सराय ख्वाज में मामला दर्ज किया गया।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि अवनेश करीब 1.5 वर्ष पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राइवर की नौकरी करता था और अनुज अब ड्राइवर कर रहा है। जिनको पता था कि इस गाडी मे पैसे आते है। अनुज और अजय दोनों पैसे लाने वाले ड्राइवर आदेश को अच्छी तरह से जानते हैं। जिन्होने योजना के तहत आदेश को चाय पीने के लिए बॉर्डर पर रुकवा लिया, इसके उपरांत अकिंत व अवनेश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी अनवेश से 9.5 लाख रुपए, अजय से 25 हजार व अनुज से 25 हजार रुपए बरामद हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें