बदरपुर टोल प्लाजा से गुजरे साढ़े चार हजार वाहन
लॉक डाउन के बीच फरीदाबाद बॉर्डर से करीब साढ़े चार हजार वाहन दिल्ली और फरीदाबाद के बीच चले जबकि जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसे वाहनों की संख्या करीब ढाई सौ थी। इससे जाहिर है कि लॉक डाउन के दौरान भी काफी...
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददातालॉक डाउन के बीच फरीदाबाद बॉर्डर से करीब साढ़े चार हजार वाहन दिल्ली और फरीदाबाद के बीच चले जबकि जनता कर्फ्यू के दौरान ऐसे वाहनों की संख्या करीब ढाई सौ थी। इससे जाहिर है कि लॉक डाउन के दौरान भी काफी संख्या में लोगों ने दिल्ली और फरीदाबाद के बीच यात्रा की है। जानकारों का कहना है कि पुलिस- प्रशासन को लॉक डाउन के दौरान सख्ती बरतनी होगी। तभी लॉक डाउन करने का फायदा होगा। बदरपुर बॉर्डर के इलाके में दिल्ली की ओर काफी वाहन सुबह से ही चलने लग गए थे । वहीं दिल्ली की ओर से भी काफी वाहन फरीदाबाद की ओर आ रहे थे। सेक्टर- 64 से दिल्ली एयरपोर्ट गए निजी कंपनी के उप महाप्रबंधक धर्मवीर वशिष्ठ ने बताया कि वे अपने बेटे को एयरपोर्ट से लेने के लिए दिल्ली गए थे। उन्होंने देखा कि रास्ते में काफी लोग बेवजह सड़कों पर चल रहे थे। पुलिसकर्मी ऐसे लोगों को डांट पिला रहे थे। आरटीआई कार्यकर्ता अजय बहल ने बताया कि वे अपने दिल्ली स्थित दफ्तर से फरीदाबाद आ रहे थे। शाम के वक्त टोल प्लाजा पर कारों की लाइन लगी हुई थी। यहां पुलिस सख्ती बरत रही थी। जो लोग फरीदाबाद के स्थाई निवासी नहीं थे। पुलिस उन्हें वापस दिल्ली की ओर भेज रही थी। बदरपुर टोल प्लाजा पर टोल वसूलने वाली कंपनी के महाप्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि कि शाम तक दिल्ली और सराय के बीच करीब साढ़े चार हजार वाहन चले हैं। जबकि आम दिनों में यह संख्या करीब 25000 के आसपास होती है। वहीं जनता कर्फ्यू के दौरान करीब ढाई सौ वाहन ही इस अवधि में चले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।