Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFormer MLA accused of assaulting policeman

पूर्व विधायक पर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप

पलवल। लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों की अवेहलना कर शराब बेचने की सूचना पाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 May 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on

पलवल। लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों की अवेहलना कर शराब बेचने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ पूर्व विधायक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट कर नकदी लूटने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश आया है। कैंप थाना पुलिस ने शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल के अनुसार हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई शमशाबाद निवासी पूर्व विधायक रामरतन व उसके पुत्र तथा भतीजे शराब बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा तो पूर्व विधायक रामरतन स्वंय एक व्यक्ति को अपने हाथ से शराब दे रहा था जिस संबंध में पूछताछ की गई तो रामरतन ने अपने पुत्र भतीजे अशोक, सुरेंद्र, जय, हन्नी, अमन, पोपसिंह, भीम व गुड्डू के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी और जेब में रखे 1600 लूट लिए तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें