अलग-अलग जगहों से पांच लोग लापता

चिंता डबुआ कॉलोनी इलाके से युवती घर से ज्वैलरी व आधार कार्ड लेकर युवती गायब -सेक्टर-23 इलाके की एक कम्पनी से घर जाते वक्त महिला संदिग्ध परिस्थितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 9 Jan 2021 10:40 PM
share Share

शहर में अलग-अलग स्थानों से दो वर्षीय बच्चा, तीन महिला व एक बुजुर्ग गायब हो गए। महिलाओं में एक युवती शामिल है, जो अपने घर से एटीएम कार्ड, ज्वैलरी व आधार कार्ड भी लेकर गई है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर गायब लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

डबुआ कॉलोनी से 22 साल की युवती गायब

डबुआ कॉलोनी थाना इलाके से 22 वर्षीय एक युवती 6 जनवरी को 11 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। गायब युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। जिसमें उसने बताया है कि उसकी बेटी घर से जाते वक्त आभूषण,एटीएम कार्ड व आधार कार्ड भी साथ लेकर गई है। घर से जाने के बाद उसका मोबाइल फोन भी बंद है। उसे सभी रिश्तेदारियों में भी तलाश किया जा चुका है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

कम्पनी से घर जाते वक्त महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

दूसरी महिला मुजेसर थाना इलाके से गायब हुई। गायब महिला के पति राज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ इलाके में किराए पर रहता है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले निकिता से हुई थी, जो सेक्टर-23 की एक कम्पनी में नौकरी करती थी। 7 जनवरी को वह कम्पनी में नौकरी करने आई थी, जब शाम को वह घर नहीं पहुंची तो फोन करने पर बताया कि अभी वह कम्पनी से निकल रही है। थोड़े समय में ही घर पहुंच जाएगी, लेकिन वह अभी तक घर वापस नहीं आ सकी है। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर गायब पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।

सूरजकुंड थाना इलाके से एक महिला दो वर्षीय बेटे के साथ गायब

सूरजकुंड थाना इलाके से एक महिला अपने दो वर्षीय बेटे के साथ घर से गायब हो गई। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला व उसके बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पति हरबान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी दो साल के बेटे को लेकर घर से कहीं चली गई। अनखीर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

60 वर्षीय बुजुर्ग घर से गायब

ओल्ड फरीदाबाद थाना इलाके से 60 वर्षीय एक बुजुर्ग घर से गायब हो गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। गायब पिता के बेटे संतोष कुमार ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ नागरिक की तलाश शुरू कर दी है।

बाईपास रोड स्थित किसान मजदूर कॉलोनी में रहने वाले संतोष्ज्ञ कुमार ने बताया कि उनके पिता रामनिवास पहले परचून की दुकान करते थे। लेकिन अब वे घर पर ही रहते थे। 5 जनवरी को वे अचानक घर से कहीं चले गए। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें