पैरा भवन में 100 खिलाड़ियों के ठहरने की भी होगी व्यवस्था
फरीदाबाद में देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर जल्द ही खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बनाने जा रहा है। खेल विभाग ने 100 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेजा है। राजा नाहर सिंह क्रिकेट...
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी तीन स्थित देश के पहले पैरा भवन में जल्द ही खिलाड़ियों के रहने के भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पैरा भवन में एक हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा। खेल विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद यहां पर एक साथ 100 खिलाड़ी रह सकेंगे। एनआईटी तीन में राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष 2020 में करीब सात करोड़ रुपये की लागत से देश का पैरा भवन बनाया गया है। यह भवन पैरा खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका उद्देश्य यह था कि पैरा खिलाड़ियों को अपने कामों के लिए पंचकूला खेल निदेशालय के चक्कर न लगाने पड़े। इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ से संबंधित खिलाड़ियों के कार्य भी यहीं पर हो जाए। भवन को तैयार हुए चार वर्ष से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभीतक खेल विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है। खेल विभाग एवं पीडब्ल्यूडी ने अभी हाल ही में पैरा भवन को टेकओवर की प्रक्रिया शुरू हुई है। जल्द ही खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।
यहां पर होंगी अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएं
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नाहर सिंह स्टेडियम के पास देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर बनाने की घोषणा की थी। एफएमडीए ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1200 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मंजूर करवाएं हैं। योजना को मूर्त मिलने के बाद यहां पर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉली, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल सहित कई खेलों की सुविधा मिलेगी। आने वाले समय प्रदेश में फरीदाबाद एक ऐसा स्थान होगा, जहां दो एथलेटिक ट्रैक, तीन इंडोर स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधा होगी।
100 खिलाड़ी रह सकेंगे एक साथ
राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के बाद राष्ट्रीय स्तर के अभ्यास भी शिविर आयोजित किए जा सकेंगे। एक बार में यहां पर 100 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
उच्च अधिकारियों को एफएमडीए की योजना से अवगत कराया गया है। यहां पर खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलने वाली हैं।
-देवेंद्र सिंह गुलिया, जिला खेल अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।