Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFirearm Dispute Between Former and Current Sarpanch in Faridabad Village

प्लॉट के विवाद में सरपंच पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

फरीदाबाद के बीजोपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर पूर्व और मौजूदा सरपंच के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि पूर्व सरपंच ने लाइसेंसी पिस्तौल से हवाई फायर किया। दोनों पक्षों ने पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 15 Jan 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बीजोपुर गांव में बुधवार को एक प्लॉट को लेकर पूर्व और मौजूदा सरपंच में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। आरोप है कि इस दौरान पूर्व सरपंच ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल तानते हुए कई राउंड फायरिंग की। इससे गांव में तनाव बढ़ गया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दी है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव बीजोपुर में आदिल सरपंच हैं। उनका गांव के पूर्व सरपंच रशीद से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। इस बाबत दोनों में तनाव चल रहा है। कई बार इनमें कहासुनी भी हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को रशीद की ओर से हवाई फायर किया गया। पूरे विवाद में किसी को चोट नहीं लगी है। जानकारी के अनुसार सरपंच आदिल ने अपनी ​शिकायत में पुलिस को बताया कि इनकी पांच मरला जमीन पर कब्जा करने की नीयत से रशीद अपने साथी के साथ आया। सरपंच भी मौके पर पहुंचे और बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान रशीद ने पिस्तौल निकाल गोली चला दी, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। वहीं रशीद पक्ष ने ​शिकायत दी है कि वो अपनी जमीन की पैमाइश के निशान देखने गए थे। वहां पर आदिल अपने 10-15 लोग लेकर आया और गाली-गलौच की। सभी को अपनी ओर आता देख रशीद ने अपनी गाड़ी से ही लाइसेंस पिस्टल से हवाई फायर किया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों ​शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। गांव में शांति का माहौल है। हालांकि पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें