कूड़े की ढ़ेर में आग लगने से अफरातफरी
फरीदाबाद के गाैंछी के जीवन नगर पार्ट-दो में सोमवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई। धुंए की लपटों ने आसपास के लोगों को डरा दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।...

फरीदाबाद। गाैंछी के जीवन नगर पार्ट-दो में पसरे कूड़े की ढेर में सोमवार सुबह करीब 11 बजे आग लगने से अफरातफरी मच गई। धुंआ की उंची लपटें देखकर आसपास के लोगों ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची मुजेसर थाना और दो दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में किसी ने बटर पेपर जैसी वस्तु फेंक दिया था। उसमें दोपहर के समय आग लगी थी। आग लगने के दौरान निकला धुआं चारों तरफ फैल गया। इससे आसपास के लोग सहम गए। आसपास के लोगों ने अपने घरों से पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।