पिता के शराब की लत के कारण दो गहन घर छोड़ हुई गायब, मथुरा से बरामद
फरीदाबाद। संजय कॉलोनी पुलिस चौकी टीम ने घर से बिना बताये निकली दो सगी बहनों
फरीदाबाद। संजय कॉलोनी पुलिस चौकी टीम ने घर से बिना बताये निकली दो सगी बहनों को मथुरा से बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सौंपकर सराहनीय कार्य किया है। ये सगी दोनों बहनें अपने पिता के शराब की लत से परेशान होकर घर छोड़ निकल गई थी। लेकिन पुलिस टीम ने साइबर तकनीक की मदद से दोनों बहनों को मथुरा से बरामद कर लिया।
लड़कियों की माता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि था कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उसकी बड़ी बेटी की करीब दो महीने पहले अपनी सुसराल से उनके पास आकर रह रही थी । जिस पर एक लङका उम्र एक साल है । जो अपने पिता के पास ही था। उसकी 21 वर्षीय बड़ी बेटी करीब साढ़े 18 साल की छोटी बेटी को लेकर घर से बिना बताए 1 अप्रैल की सुबह 5 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। चौकी इंचार्ज रामबीर सिंह ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लड़कियों की तलाश का जिम्मा उप निरीक्षक सतपाल एवं महिला सिपाही मंजू की टीम को सौंप दिया। पुलिस ने साइबर तकनीक की मदद से दोनों बहनों को मथुरा से बरामद कर लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि लड़कियों की तलाश के लिए पुलिस नियंत्रण-कक्ष, पुलिस सोशल मीडिया समूहों में, उनकी तस्वीर व गुमशुदगी की बात साझा की। साथ ही लड़कियों के फोन नंबर, साइबर सेल के तकनीकि तैनाती से मथुरा में होने की बात पता चली। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए दोनों लड़कियों को रेती मंदिर, गोकुल, मथुरा से बरामद कर पुलिस चौकी फरीदाबाद लाया गया। साथ ही लड़कियों के परिजनों को फोन के माध्यम से उनके बरामदगी की सुचना साझा करते हुए चौकी में आने को कहा गया।
पिता की आदत से रहती थी दोनों बहनें परेशान
जब लड़कियों को उनके परिजनों के सामने बिठाकर, बिना बताये घर से जाने का कारण पूछा तो दोनों बहनों ने एक स्वर में चौकी प्रभारी से कहा कि उनके पिता प्रतिदिन शराब पीकर, उनकी मां को गाली-गलौज करते हैं। जिससे घर का माहौल अशांत बना रहता है। अतः इससे निजात पाने के लिए उन्होंने स्वयं को घर से दूर चले जाने का रास्ता ठीक समझा। चौकी प्रभारी ने लड़कियों के पिता को चेतावनी देते हुए समझाया कि वे घर के परिवेश को अपने बच्चों के विकास के अनुरूप संचालित करने में सहयोग करें। सभी विधि-सम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।