किसान मोर्चा ने उपायुक्त पलवल को सौंपा ज्ञापन
पलवल में किसान मोर्चा ने उपायुक्त से मुलाकात की और कई समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने, ओलावृष्टि से फसल क्षति का मुआवजा और गन्ना उत्पादक किसानों के बकाया का...

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त पलवल से मुलाकात कर जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने औरंगाबाद, मितरोल, फुलवाड़ी आदि गांवों में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़वाने और उन्हें गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही गांव बामणी खेड़ा के किसान संतराम शर्मा को ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलवाने तथा गन्ना उत्पादक किसानों को शुगर मिल से बकाया भुगतान कराने की मांग की गई। किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और धर्म चन्द घुघेरा ने बताया कि फरवरी-मार्च 2025 में हुई ओलावृष्टि से जिले की फसलें बर्बाद हो गई थीं, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन्हीं मुद्दों को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की गई थी, परंतु समाधान नहीं हुआ। उल्टा मामले के जिम्मेदार अधिकारी का तबादला कर दिया गया। वर्तमान उपायुक्त ने मामले को सीईओ पलवल को सौंपने की बात कही है। इस दौरान मादकौल निवासी किसान राहुल कौशिक ने बताया कि सरकार द्वारा सस्ती दरों पर मूंग का बीज देने की घोषणा के बावजूद, 2024 और अब 2025 में भी किसानों को बीज नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उपायुक्त ने सभी मांगों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।