Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Woman s Husband Burns Her Typing Seat Cyber Thugs Cheat Thousands

पति ने अदालत में टाइपराइट का सीट जलाया

फरीदाबाद में एक महिला के पति ने उसके टाइपिंग सीट को जला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगों ने एक युवक से होटल बुकिंग के नाम पर 96 हजार रुपये ठग लिए। इसके अलावा, एक व्यक्ति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 1 March 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पति ने अदालत में टाइपराइट का सीट जलाया

फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में टाइपराइटिंग करने वाली एक महिला के पति ने उसके सीट को जला दिया। पीड़िता की शिकायत पर सेंट्रल थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता बीपीटीपी क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-12 स्थित अदालत के बाहर टाइप राइटिंग करती है। 21 फरवरी को उसके पति ने मोबाइल फोन पर कॉल कर पैसे मांगे। साथ ही पैसे नहीं देने पर सीट में आग लगाने की धमकी दी। आरोप है कि उसी दिन शाम के समय उसने सीट में आग लगा दी। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

-----

होटल में कमरा बुक करने का झांसा देकर ठगे हजारों रुपये

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने होटल में कमरा बुक करने का झांसा देकर एक युवक से 96 हजार 745 रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय पीड़ित अशोका इंक्लेव पार्ट तीन में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन होटल को सर्च किया। इस दौरान उनके मोबाइल फोन पर होटल में कमरा बुक करने को लेकर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। उन्होंने मैसेज करने वाले से बात करने के बाद होटल में दो कमरे के लिए 3220 रुपये अग्रिम राशि दे दिए। बावजूद आरोपियों ने कमरा बुक करने अग्रिम राशि नहीं मिलने का झांसा देकर करीब 96 हजार 745 रुपये ऐंठ लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

------

कंपनी का साफ्टवेयर किया हैक

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने शहर स्थित एक कंपनी के साफ्टवेयर को हैककर खरीद-फरोख्त संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कंपनी सेक्टर-27 में है। बीते दिन उनकी कंपनी का किसी ने साफ्टवेयर आदि हैक कर लिया। साथ ही कंपनी व खरीद-फरोख्त संबंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। आईटी की टीम को जब इसकी जानकरी मिली तो हैक हुए साफ्टवेयर को दुरूस्त किया। इससे कंपनी के काफी नुकसान हुआ। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

------

घर बैठे कमाई का झांसा देकर सवा सात लाख रुपये ठगे

फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से घर बैठे कमाई का झांसा देकर करीब सात लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को ऑनलाइन टास्क दिया था। साथ ही निवेश कर (प्री-पेड) टास्क को पूरा करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया था। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित एनआईटी में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर घर बैठे कमाई से संबंधित एक संदेश आया था। संदेश में अंकित लिंक पर क्लिक करने पर उन्हें एक ग्रुप से जोड़ लिया गया। साथ ही प्री-पेड टास्क करने पर अधिक कमाई होने की बातें बताया गया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उनसे ऑनलाइन टास्क को पूरा करने के लिए कई बार में करीब सात लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें