पाली से खेड़ी बिजलीघर तक भूमिगत लाइन बिछेगी
खेड़ी गुजरान गांव में 66केवी बिजलीघर बनकर तैयार हो चुका है और इसे चालू करने के लिए भूमिगत बिजली लाइन बिछाने की मंजूरी मिल गई है। पाली बिजलीघर से खेड़ी गुजरान तक 12 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने का काम दो...
फरीदाबाद, केशव भारद्वाज। खेड़ी गुजरान गांव स्थित 66केवी बिजलीघर बनकर तैयार हो चुका है। इस बिजलीघर को चालू करने के लिए पाली स्थित 220केवी के बिजलीघर से जोड़ने के लिए बिजली लाइन नहीं खींची जा सकी थी। अब किसानों के विरोध को देखते हुए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड प्रबंधन ने पाली बिजलीघर से खेड़ी गुजरान बिजलीघर तक भूमिगत बिजली लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। दो माह माह के अंदर लाइन का काम शुरू होने की उम्मीद है। पाली बिजलीघर से खेड़ी गुजरान बिजलीघर के बीच लाइन की लंबाई करीब 12 किलोमीटर होगी। 66केवी खेड़ी गुजरान बिजलीघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां पावर ट्रांसफार्मर लगाने से लेकर फीडर खींचने का भी काम पूरा हो चुका है। गत वर्ष से ही पाली बिजलीघर से आने वाली हाईटेंशन लाइन को बिछाने का काम अटका हुआ था। किसानों के विरोध की वजह से यह बिजलीघर चालू नहीं हो पा रहा था। अगले साल गरमी शुरू होने से पहले इस बिजलीघर को चालू करने के लिए बिजली निगम ने एक नया तरीका निकाला है। अब विभाग पाली बिजलीघर से खेड़ी गुजरान बिजलीघर तक बिजली लाइन खींचने के लिए टावर खड़े नहीं करेगा। अब टावर लाइन के स्थान पर विभाग भूमिगत लाइन बिछाएगा। भूमिगत लाइन बिछाने से विभाग को टावर खड़े करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभागीय मंजूरी मिलते ही इस लाइन को बिछाने वाली कंपनी ने केबल का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। केबल का इंतजाम करने में करीब दो माह का समय लगेगा। केबल उपलब्ध होते ही इस भूमिगत लाइन का काम शुरू हो जाएगा। अगले वर्ष अप्रैल माह तक यह बिजलीघर चालू हो जाएगा।
पाली बिजलीघर ओवरलोड मुक्त होगा
खेड़ी गुजरान बिजलीघर के चालू होने से पाली बिजलीघर ओवरलोड मुक्त हो जाएगा। इस बिजलीघर का सबसे ज्यादा फायदा सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-59, झाड़सेंतली, डबुआ-पाली रोड, नंगला के आस-पास के उद्योगों को होगा। इसके साथ-साथ करीब एक लाख की आबादी को इस बिजलीघर के बनने से निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
खेड़ी गुजरान बिजलीघर को चालू करने के लिए अब भूमिगत लाइन बिछाने की मंजूरी मिल गई है। दो माह में केबल का इंतजाम हो जाएगा। अगले वर्ष गर्मी तक यह बिजलीघर चालू हो जाएगा।
- अतुल अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।