Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Students and Staff Protest Distance of Exam Centers by Haryana Education Board

परीक्षा केंद्र दूर होने पर इप्सा ने जताया विरोध

फरीदाबाद में हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों की दूरी से छात्र और स्कूल स्टाफ परेशान हैं। इप्सा ने विरोध जताते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र 15-20 किलोमीटर दूर हैं, जबकि नियम के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्र दूर होने पर इप्सा ने जताया विरोध

फरीदाबाद। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार परीक्षा केंद्र दूर-दराज के इलाकों में बनाए जाने से स्कूल स्टाफ और छात्र परेशान हैं। इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (इप्सा) ने इसे अनुचित बताते हुए विरोध जताया है। इप्सा पदाधिकारियों का कहना है कि बोर्ड के नियमों के अनुसार परीक्षा केंद्र पांच किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए, लेकिन इस बार इन्हें 15-20 किलोमीटर दूर बना दिया गया है। कई स्थानों पर यातायात की भी उचित सुविधा नहीं है, जिससे छात्रों को परीक्षा देने में कठिनाई होगी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में पहले से परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में शिक्षकों की ड्यूटी दूरस्थ केंद्रों पर लगाने से प्रशासनिक दिक्कतें बढ़ेंगी। इप्सा के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गुप्ता, महासचिव डॉ. राजेश मदान और अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि परीक्षा केंद्रों को फिर से निर्धारित किया जाए ताकि छात्रों और शिक्षकों को असुविधा न हो। उन्होंने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और शिक्षा बोर्ड के सचिव से इस मुद्दे पर तत्काल समाधान की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें