सीवर, प्रॉपर्टी आईडी की 12 शिकायतें आईं
फरीदाबाद में नगर निगम और बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों के दौरान 17 शिकायतें आईं, जिनमें से 12 नगर निगम के शिविरों से थीं। चार शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने...
फरीदाबाद। नगर निगम और बीडीपीओ कार्यालयों में चल रहे समाधान शिविरों में कुल 17 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से नगर निगम के शिविरों में 12 शिकायतें आईं थीं। इनमें से चार का मौके पर समाधान कर दिया गया था। नगर निगम कार्यालयों में लगे शिविरों में कूड़ा उठवाने, प्रॉपर्टी आईडी, सीवर आदि से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की गई थी। इनमें से विभागीय अधिकारियों द्वारा चार का समाधान कर दिया गया था। । बुधवार को नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालयों में लगे शिविरों में पांच शिकायतें आईं, जिनमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही समाधान हो जाएगा।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि समाधान शिविरों में लोग समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं। ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।