Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad Six Months of Sewage Overflow in Arya Nagar Causes Severe Inconvenience Especially Near Educational Institutes and Temples

आर्य नगर में सीवर का गंदा पानी रोड पर, लोग हुए परेशान

फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण आर्य नगर में छह महीनों से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इस समस्या से शिक्षण संस्थानों और मंदिर के पास के लोग परेशान हैं। शिकायतों के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 Aug 2024 11:23 PM
share Share

बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले करीब छह माह से आर्य नगर में सीवर का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। खासकर तीन शिक्षण संस्थानों वाली गली और मंदिर वाली गली जो सेक्टर-64 की ओर निकलती हैं, वहां बेहद ज्यादा बुरा हाल है। इन दोनों गलियों में सीवर के बहते गंदे पानी के चलते जहां रोड के आसपास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी हो रही है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों को इस सीवर के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायत पर भी निगम अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।

आर्य नगर में शिक्षण संस्थानों वाली गली में करीब पांच बड़ी शिक्षण संस्थान है। जहां हजारों की संख्या में शहर सहित आसपास के सेक्टरों व कॉलोनियों के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैँ। मिल्क प्लांट रोड से यह रोड संस्थानों के सामने से सेक्टर-64 की ओर निकलती है। जहां सीवर का गंदा पानी करीब छह माह से खुलेआम बहता हुआ नजर आता है, जबकि इस रोड से इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी और सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं, जिन्हें इस गंदे पानी से बेहद परेशानी होती है। इसी प्रकार सेक्टर-64 में शिक्षण संस्थान वाली गली के बराबर मंदिर वाली गली है। जहां मंदिर के सामने सीवर का गंदा पानी अक्सर निकलता है। इस कारण जहां आसपास के लोगों को बदबू व गंदगी के चलते काफी परेशानी होती है,वहीं मंदिर में आने वाले श्रृद्धालाओं को भी इसी गंदगी के बीच से होकर निकलना पड़ता है।

शिक्षण संस्थानों पर एक नजर

रावल पब्लिक स्कूल, आर्य विधा मंदिर, गंगोत्री सीनियर सेकेंड्री स्कूल है। इन शिक्षण संस्थानों में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल आते समय इन बच्चों को गली में इस गंदे पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ती है। कई बार छात्राएं गदें पानी में भी गिर चुकी है। इतना ही नहीं अनेकों बच्चे गंदे पानी से होने वाली बदबू के चलते बीमार भी हो चुके हैं और बीमारी से ग्रस्त भी है।

लोग बोले, शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही

योगेश कुमार ने बताया कि निगम अधिकारियों से इस गंदे पानी को लेकर अनेकों बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले करीब 6 माह से बेहद परेशान है। आर्य नगर निवासी धर्म का कहना है कि घर के सामने सीवर का गंदा पानी दिन-रात बहता रहता है। इस कारण बदबू फैली रहती है। निगम के अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं। वहीं, श्याम ने बताया कि मिल्क प्लांट रोड से सेक्टर-64 वाली रोड पर निकलना दुश्वार हो चुका है। सीवर का गंदा पानी भरा होने से काफी परेशानी हो रही है। उधर, आईएमए फरीदाबाद प्रधान डॉ. दिनेश गुप्ता का कहना है कि सीवर का गंदा पानी लोगों के लिए काफी खतरनाक है। पीलिया, बुखार सहित पेट संबंधी रोग इस गंदे पानी से हो सकते हैं। इसलिए प्रशासन को इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।

आर्य नगर में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। लाइन बिछाने में समय लगेगा। बावजूद इस समस्या का अस्थाई समाधान अवश्य कराया जाएगा।

- ओपी. कर्दम, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें