Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad Sewer Line Tender Cancelled Ongoing Issues Persist

सरकार गठन के बावजूद एनआईटी की सीवर लाइन का प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ

फरीदबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन माह पहले सीवर लाइन का टेंडर रद्द कर दिया गया था। नगर निगम प्रशासन को सीवर लाइन के प्रस्ताव को तैयार करने में कठिनाई हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर सीवर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 22 Nov 2024 05:40 PM
share Share

फरीदबाद, वरिष्ठ संवाददाता। करीब तीन माह पहले बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन का टेंडर रद्द कर दिया गया था। सरकार गठन को भी एक माह से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद नगर निगम की ओर से सीवर लाइन का प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। इस वजह से सड़कों पर सीवर लाइन का पानी फैल रहा है। नगर निगम प्रशासन के लिए सीवर की शिकायतों का समाधान करना मुश्किल हो गया है। वर्ष 2019 में नगर निगम प्रशासन ने एनआईटी-एक, दो, तीन, चार और पांच में नई सीवर डालने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। सन् 2022 में इस कार्ययोजना को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई थी। करीब 32 किलोमीटर लंबी इस लाइन के लिए 160 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया था। सन् 2023 में गत वर्ष इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लेकिन, टेंडर प्रक्रिया में नियमों की पालना न करने का आरोप लगाकर शहरी स्थानीय निकाय मुख्यालय ने अगस्त माह में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इस टेंडर को रदद कर दिया था। इसके साथ ही कार्यकारी अभियंता ओमदत्त को निलंबित कर दिया गया था। जबकि आचार संहिता लगने से पहले इस सीवर लाइन डालने के कार्य के शिलान्यास की भी तैयारी चल रही थी। बीते 17 अक्तूबर को नई सरकार का गठन भी हो गया था। वहीं हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र में बड़खल के विधायक धनेश अदलखा ने बड़खल क्षेत्र की सीवर की समस्या को विधानसभा में भी उठाया है। इसके बावजूद नगर निगम के पास इस सीवर लाइन के टेंडर को नए सिरे से लगाने का कोई आदेश नहीं आया है। अधिकारियों का कहना है कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनआईटी-एक, दो, तीन, चार, पांच में सीवर लाइन डलने से सीवर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। इस कार्ययोजना के तहत नई सीवर लाइन डालने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के जरिए पुरानी सीवर लाइन को भी ठीक किया जाएगा। इस परियोजना को पूरा करने में करीब डेढ़ वर्ष का समय लगेगा।

हर रोज सीवर जाम की 50 से ज्यादा शिकायतें आ रहीं

बड़खल क्षेत्र में सीवर जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। इस वजह से नगर निगम के पास हर रोज 50 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। नगर निगम प्रशासन शिकायत मिलने पर सीवर लाइन साफ करवाता है। इसके बाद फिर से सीवर लाइन जाम हो जाती है। अधिकारियों का दावा है कि जब इस सीवर लाइन का कार्य हो जाएगा तो एनआईटी-एक, दो, तीन, चार, पांच के अलावा इसकी समीपवर्ती इलाके एसजीएम नगर, बड़खल, गांधी कॉलोनी और सेक्टर एरिया में भी सीवर जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। बता दें कि गत वर्ष सितंबर माह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में बड़खल की सीवर लाइन का मुद्दा उठा था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को पूरे शहर की सीवर लाइन का किसी आईआईटी से सर्वे करवाने का आदेश दिया था। इसके बाद से अभी सीवर लाइन डालने को लेकर कोई हलचल नहीं हुई है।

बड़खल क्षेत्र में 160 करोड़ रुपये की लागत से डलने वाली सीवर लाइन का टेंडर बीते अगस्त माह में रद्द हो गया था। अभी नया टेंडर लगाने का आदेश नहीं आया है। नई सीवर लाइन का डिजाइन बनेगा। इससे सीवर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

- बीके कर्दम, मुख्य अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें