एनआईटी क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराब
फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी एनआईटी दीवाली के बाद से प्रदूषण का नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खराब श्रेणी में है, जो 204 तक पहुँच गया है। स्थानीय लोग जाम और कूड़े...
फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी एनआईटी प्रदूषण का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। दीवाली के बाद से यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रह रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दिनभर आंखों में जलन का आभास हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जाम और कूड़े के जलाने से प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार फरीदाबाद में शनिवार को एक्यूआई खराब श्रेणी के साथ 204 दर्ज किया गया। जबकि बल्लभगढ़ का एक्यूआई मध्यम श्रेणी के साथ 187 दर्ज किया गया। बावजूद श्रेत्रीय स्तर पर एनआईटी का एक्यूआई शाम सात बजे तक खराब श्रेणी के साथ 230, सेक्टर-16ए का एक्यूआई 229, सेक्टर-30 का एक्यूआई 175 और सेक्टर-11 का एक्यूआई 174 दर्ज किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवाली के बाद से एनआईटी का एक्यूआई 200 से अधिक है। इसका मुख्य कारण सड़कों पर पानी की छिड़काव नहीं करना। अजरौंदा, बीके चौक, एनआईटी एक नंबर मार्केट आदि स्थानों पर रोजाना जाम लगने आदि से लगातार वायु की गुणवत्ता खराब रह रही है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। प्रदूषण के बढ़ने से बीके अस्पातल में सांस संबंधित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जानकारी के अनुसार बीके अस्पताल में एनआईटी क्षेत्र से 50 के आसपास सांस की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं।
सोमवार से दिन के तापमान में आने लगेगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार स्मार्ट सिटी में अब लोगों को दिन में भी हल्की ठंड लगने लगी है। शनिवार को शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन सोमवार से दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी। विभाग के अनुसार अनुमान है कि मौजूदा तापमान में सोमवार से दो डिग्री की गिरावट आएगी। इससे लोगों को दिन और रात में ठंड का अहसास होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।