Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Residents Seek Improved Rail Services and Direct Trains to Bihar and UP

स्मार्ट सिटी के लोगों को बेहतर रेल सुविधा की उम्मीद

फरीदाबाद के निवासी आम बजट में रेलवे सुविधाओं में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि फरीदाबाद से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के लिए सीधे ट्रेनें चलें। इसके साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 17 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के लोग आम बजट से बेहतर रेल सुविधा मिलने की उम्मीद रख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है रेलवे उनकी दिल्ली से संपर्क आसान करें। साथ ही फरीदाबाद से उन्हें बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों के लिए सीघे ट्रेन मिले। लोग रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम, पीने के पानी, स्वच्छ शौचालय आदि की बेहतर सुविधा की आस लगाए बैठे हैं। फरीदाबाद मंडल में रेलवे के पांच स्टेशन हैं। फरीदाबाद, न्यू टाउन, बल्लभगढ़, पलवल और असावटी रेलवे स्टेशन पर लंबी और कम दूरी के ट्रेन का ठहराव है। इन चारों स्टेशन में से सबसे अधिक यात्री फरीदाबाद और पलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं। इनमें से अधिकांश दैनिक यात्री होते हैं, जो दिल्ली के तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, ओखला, शकुरबस्ती, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली के अलावा यूपी के गाजियाबाद, मथुरा आदि जगहों के लिए आवागमन करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मौजूदा समय में शहर से 20 हजार से अधिक दैनिक यात्री दिल्ली, पलवल, असावटी, कोसीकलां आदि शहरों में कामकाज के सिलसिले में आते-जाते रहते हैं। लेकिन उनकी सुविधा के लिए रेलवे की ओर से ईएमयू ट्रेन की खास व्यवस्था नहीं की गई है। इससे दैनिक यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है। दैनिक यात्री बजट से ईएमयू ट्रेन की संख्या बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।

छह ईएमयू से बढ़ी परेशानी

दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल से पहले फरीदाबाद से होकर 23 ईएमयू ट्रेन दिल्ली और गाजियाबाद की ओर जाती थी। वहीं उतनी ही संख्या में ईएमयू दिल्ली, फरीदाबाद होते हुए पलवल, असावटी, कोसी कलां, मथुरा आदि शहरों के लिए चलती थी। लेकिन कोरोना काल के बाद से इनकी संख्या में काफी कमीं की गई है। मौजूदा समय में करीब छह ट्रेन ही दैनिक यात्रियों के लिए परिचालित की जा रही है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ रही है।

दिल्ली जाने में खर्च हो रहे अधिक पैसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि ईएमयू ट्रेन से दिल्ली आना-जाना आसान रहता है। कम किराए में वह आसानी से दिल्ली पहुंचते हैं। लेकिन मौजूदा समय में ईएमयू की संख्या कम होने और उनकी देर से चलने के चलते दैनिक यात्रियों को बस, ऑटो या मेट्रो से दिल्ली आना-जाना हो रहा है। ऐसे में सार्वजिनक परिवहन से आवागन करनें में प्रति दिन एक सौ रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं।

बिहार-पूर्वी यूपी के चले ट्रेन

स्थानीय लोगों के अनुसार स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों के लोग रह रहे हैं। ऐसे में उनकी मांग है कि फरीबाद से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा झारखंड आदि राज्यों के लिए सीधे ट्रेन चलाई जाए। इससे शहर में रह रहे लोगों को दूर-दराज जाने में आसानी होगी।

बातचीत-1

मौजूदा समय में सबसे अधिक परेशान दैनिक यात्री हैं। उनकी सुविधा के लिए समुचति ईएमयू ट्रेन की सुविधा नहीं है। ऐसे में बजट से उम्मीद है कि सरकार ईएमयू ट्रेन की संख्या बढ़ाए और रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले।

-प्रकाश मंगला, अध्यक्ष, रेल पैसेन्जर्स वेलफेयर एसोसिएशन, पलवल

बातचीत-2

फरीदाबाद में बिहार, पर्वी उत्तर प्रदेश के काफी संख्या में लोग रहते हैं। मौजूदा समय में उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए करीब 50 किलोमीटर दूर दिल्ली स्थित रेलवे स्टेशनों पर जाना होता है। ऐसे में बजट से उम्मीद है कि सरकार फरीदाबाद से बिहार, यूपी के लिए सीधे ट्रेन चलाए।

- रघुवर दयाल,अध्यक्ष,भोजपुरी अवधी समाज फरीदाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें