Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Protest for Referral-Free Healthcare Tribute to Lives Lost

ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर समाज सेवियों ने मुंडन कराया

फरीदाबाद में 13 दिनों से चल रहे प्रदर्शन में समाज सेवा सतीश चोपड़ा और उनके समर्थकों ने मुंडन कराया। उनका कहना है कि यह श्रद्धांजलि है उन लोगों के लिए जिन्होंने बीके अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 15 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on
ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर समाज सेवियों ने मुंडन कराया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को लेकर 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे समाज सेवा सतीश चोपड़ा एवं उनके समर्थकों ने विरोध में मुंडन कराया। लोगों का कहना था कि यह मुंडन उन लोगों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने बीके अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने की वजह से अपनी जान गवाई है। स्मार्ट सिटी के बीके अस्पताल में आईसीयू जैसी अन्य स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने की वजह से रोगियों को इमरजेंसी से रेफर किया जाता है। बीके अस्पताल में प्रतिदिन सात से आठ लोगों को रेफर किया जाता है। इसमें वह लोग भी शामिल होते हैं, जो सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं। फरीदाबाद से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल जाते समय जाम में एंबुलेंस फंस जाने की घायल की मौत रास्ते में ही हो जाती है। इसी प्रकार प्रीमैच्याेर नवजात को रखने के लिए आईसीयू भी नहीं है। उपचार के लिए कभी दवाएं पूरी नहीं मिलती हैं। वहीं ऑपरेशन के लिए वस्तुएं मेडिकल स्टोर से खरीदकर लानी पड़ती है। सतीश चोपड़ा ने कहा कि रेफर मुक्त फरीदाबाद आम जन से जुड़ा हुआ है। इससे किसी व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिलेगा। फरीदाबाद से दो एक्सप्रेस वे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरता है। सप्ताह में चार से पांच दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और बीके अस्पताल में उपचार की सुविधा नहीं होने से घायल की मौत हो जाती है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने स दो वर्ष पूर्व गांव छांयसा स्थित श्री अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज शुरू किया है। यहां के स्टाफ को सरकार प्रति माह कई करोड़ रुपये वेतन भी दे रही है, लेकिन इसका लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है। इसके अलावा छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल रहा। रोगियों को भर्ती नहीं किए जाने की वजह से मेडिकल के छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें