Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad Police Leads Tiranga Yatra to Celebrate Azadi ka Amrit Mahotsav

पुलिस ने शहर में निकाला तिरंगा यात्रा

फरीदाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और विधायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यात्रा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 14 Aug 2024 10:32 PM
share Share

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाला। उसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक नीरज शर्मा, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान देश भक्ति गीत बजाए जा रहे थे। माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर,डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार व डीसीपी ट्रैफिक उषा सहित सभी एसीपी, प्रत्येक थाना व चौकी, अपराध शाखा तथा यातायात पुलिस कर्मी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देश की एकता व अखंडता की भावना को जागृत करना था। साथ ही में इस दौरान शहर के आमजनों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूक किया गया। यात्रा सेक्टर-21 सी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय से आरंभ होकर एनआईटी जोन के सेक्टर 21ए, सेक्टर 21ए/21डी डिवाइडिंग स्मार्ट रोड, हनुमान मंदिर, पटेल चौक, केंद्रीय विद्यालय एनएच-तीन,एनआईटी 4/5 चौक, बीके चौक, 1/2 चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा पुल होते हुए बल्लभगढ़ जोन पहुंची, जहां से वाईएमसीए चौक, मार्केट सेक्टर 7/10, सेक्टर 9/10 डिवाइडिंग रोड होते हुए सेक्टर 12 फरीदाबाद की तरफ सेंट्रल जोन में प्रवेश किया। साथ ही सेंट्रल जोन में 9/10 डिवाइडिंग रोड से आने के बाद इंडियन ऑयल के सामने से 12/14 लाल बत्ती, मार्केट सेक्टर 15 से ओल्ड फरीदाबाद होते हुए सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक फरीदाबाद पर समाप्त हुई । वहां वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें