Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Police File Case Against Three for Tree Cutting and Firing Incident

बिजोपुर गांव के सरपंच पर गोली चलाने के आरोप में मामला दर्ज

फरीदाबाद में बिजोपुर गांव के सरपंच के प्लॉट पर पेड़ काटने के दौरान दो भाइयों ने गोली चलाई। सरपंच ने विरोध किया, जिससे आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। आरोपियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 16 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।सेक्टर-58 थाना पुलिस ने बिजोपुर गांव सरपंच के प्लाॅट पर लगे पेड़ काटने और विरोध करने पर गोली चलाने के मामले में दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना बुधवार सुबह की है । सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बिजोपुर गांव के सरपंच आदिल का जकोपुर रोड पर प्लॉट है । इस प्लॉट पर बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे रशीद और वहीद वहां पहुंचकर पेड़ों की कटाई करने लगे। पेड़ों की कटाई की सूचना मिलने पर सरपंच अपने साथी लुकमान और हसीन के साथ अपने प्लॉट पर पहुंच गए। उन्हाेंने वहां पेड़ काट रहे रसीद से पेड़ों की कटाई बंद करने को कहा। इस पर दोनों भाई उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। इस पर उन्होंने विरोध जताया तो आरोपियों में से एक नए रिवाल्वर निकाल कर गोली चला दी। इससे वह बाल बाल बच गए। गोली उनके कान के पास से निकल गई। इसके आरोपियों का साथी अहमद शहीद भी हथियार से लैस होकर वहां पहुंच गया। आरोपियों की गुंडागर्दी को देखकर सरपंच को अपने साथियों के साथ वहां मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी सिकरौना और सेक्टर-58 थाना एसएचओ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच की । पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2022 में भी उसकी गाड़ी के शीशे तोड़कर लूटपाट की थी । अभी भी यह मामला अदालत में विचाराधीन है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रशीद और अहमद शहीद अपराधिक प्रवृत्ति के हैं । पीड़ित का आरोप है कि आराेपियों का संपर्क उत्तराखंड के हल्द्वानी कांड के सरगना रखना अब्दुल मलिक के साथ है। आरोपी उसके प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें