Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad Police Enforces Graded Response Action Plan to Combat Pollution

बदरपुर बार्डर और एक्सप्रेसवे पर नाके लगाकर पुलिस भारी वाहनों को रोक रही

फरीदाबाद में प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया गया है। पुलिस ने प्रतिबंधित वाहनों की जांच के लिए नाके लगाए हैं। यह कार्रवाई दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 23 Nov 2024 11:26 PM
share Share

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रदूषण की रोकथाम के लिए लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ṁ(ग्रैप) चार के दौरान स्मार्ट सिटी की पुलिस सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस की टीम लगातार शहर में प्रदूषण फैला रहे वाहनों का चालान कर रही है। वहीं, दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश में जुटे प्रतिबंधित वाहनों को रोकने का प्रयास कर रही है। इस बाबत पुलिस की टीम दिल्ली से सटे बदरपुर बार्डर, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे स्थित दुर्गा बिल्डर एमसीडी टोल, सूरजकुंड स्थित चार्म्सवुड, जैतपुर-इस्माईलपुर मार्ग, बसंतपुर-कालिंदी कुंज आदि मार्गो पर नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है और प्रतिबंधित भारी वाहनों को रोककर उसे वापस कर रही है। हालांकि इससे रात के समय जगह-जगह लोगों को आंशिक रूप से जाम और धीमे यातायात का सामना करना पड़ रा है। पेश है एक लाइव रिपोर्ट:

दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित बदरपुर बार्डर दिल्ली से सटा इलाका है। यहां से रोजाना एक लाख के आसपास वाहन दिल्ली और फरीदाबाद की ओर आते-जाते हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, कोसीकलां,हरियाणा के पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद आदि क्षेत्रों में स्थित उद्योगों से सामान लेकर भारी मालवाहक वाहन सीमावर्ती क्षेत्र बदरपुर होते हुए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तराखंड आदि की ओर जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में लागू ग्रैप चार के चलते दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल इंजन वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा डीजल इंजन वाले बीएस चार श्रेणी के वाहनों का भी प्रवेश दिल्ली में वर्जित किया गया है। लिहाजा शनिवार रात करीब आठ बजे देखा गया कि बदरपुर बार्डर के पास से गुजर रहे एलिवेटेड फ्लाइओवर के नीचे दिल्ली की ओर पुलिस नाके लगाकर ऐसे वाहनों को रोक रही थी। साथ ही ऐसे वाहनों को वापस भी लौटा रही थी। इससे बार्डर क्षेत्र से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को आंशिक रूप से जाम का भी सामना करना पड़ा।

एमसीडी टोल के पास भी दोनों ओर जांच में जुटी रही पुलिस

दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर बदरपुर बार्डर एमसीडी टोल से करीब 50 मीटर पहले फरीदाबाद और दिल्ली पुलिस की ओर से नाके लगाए गए थे। चोरी-छिपे दिल्ली में प्रवेश करने वाले प्रतिबंधित वाहनों को वहां जांच के लिए रोका जा रहा था। साथ ही कागजात में कमीं पाए जाने के बाद उन्हें यू-टर्न से वापस लौटाया जा रहा था। इससे सर्विस रोड पर देर रात जाम की स्थिति बनी रही। इससे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। खासकर दिल्ली के जैतपुर, मीठापुर, आली गांव, सरिता विहार, मदनपुर खादर, मोहन स्टेट, ओखला जाने वालों को जाम का सामाना करना पड़ा।

एमसीडी टोल के पास रोके जा रहे थे वाहन

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहनों के आवागमन शुरू होने से काफी संख्या में भारी मालवाहक वाहन पलवल और बल्लभगढ़ की ओर से सीधे दिल्ली के मीठापुर, मदनपुर खादर, ओखला औद्योगिक क्षेत्र, कालिंदी कुंज, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ की ओर जाने लगे हैं। लेकिन लागू ग्रैप चार के दौरान इस एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। शनिवार रात करीब 11 बजे देखा गया कि फरीदाबाद और दिल्ली की पुलिस डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के दुर्गा बिल्डर और एमसीडी टोल के पास नाके लगाकर प्रतिबंधित वाहनों को रोक कर कागजातों की जांच कर रही थी। कमीं पाए जाने पर उन्हें वापस लौटाया जा रहा था। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही थी।

पीसीआर की गाड़ी रातभर करती रही गश्त

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद मानक पर खड़े नहीं उतरने वाले वाहन चोरी-छिपे दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए इस्माइलपुर-जैतपुर मार्ग पर पुलिस की करीब दो पीसीआर की तैनाती की गई है। पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मी आशंका होने पर प्रतिबंधित वाहनों को रोककर शनिवार रात जांच करती नजर आई। साथ ही कागजात नहीं होने और नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इसी तरह से यमुना नदी के किनारे स्थित बसंतपुर-कालिंदी कुंज पुस्ता मार्ग पर भी पुलिस टीम लगातार निगरानी रख रही थी।

गश्त कर प्रतिबंधित वाहनों पर रखी गई निगरानी

सूरजकुंड रोड से आसानी से लोग दिल्ली के ओखला, लाजपतनगर, संगमविहार, गोबिंदपुरी, कालकाजी, नेहरूप्लेस, एम्स आदि की ओर आते-जाते हैं। इस मार्ग पर रात के समय भारी माल-वाहक वाहनों का भी आना-जाना अधिक रहता है। पाली क्रशर जोन से भी भवन निर्माण सामग्री लेकर भारी मालवाहक वाहन दिल्ली आते-जाते हैं। लेकिन लागू ग्रैप चार में प्रतिबंधित वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त करती नजर आई। रात करीब 10 बजे देखा गया कि चार्म्सवुड के पास पुलिस वाहनों पर निगरानी रख रही थी। अधिकारियों ने बताया कि शादी के सीजन होने के चलते मार्ग पर जाम न लगे, इसलिए नाके न लगाकर मार्ग पर गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही इस दौरान नजर पड़ने पर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है।

दिल्ली में यह वाहन नहीं कर सकते प्रवेश

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रैप चार के दौरान कुछ वाहनों के लिए सलाह जारी की गई है। राजधानी दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रक/भारी वाहन और सभी एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रक को छोड़कर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इलेक्ट्रिक/सीएनजी/बीएस-चार डीजल वाहनों के अलावा बाहर के पंजीकृत एलसीवीएस को राजधानी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नही होगी। दिल्ली में पंजीकृत डीजल से चलने वाले (आवश्यक वस्तुएं ले जा रहे हैं/आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर) मध्यम माल वाहक (एमजीवीएस) एवं भारी माल वाहक (एचजीवीएस) वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। स्वच्छ पर्यावरण प्रक्रिया को सुनिश्चित करने हेतु वाहन चालक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अपडेट रखना निश्चित करें, वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र अनिवार्य है । जिला फरीदाबाद में तुरंत प्रभाव से 10 साल पुराने डीजल वाहन एवं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से 10 साल पुराने डीजल वाहन एवं 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर रुकते समय वाहन इंजन को बंद रखें। ताकि वायु प्रदूषण वृद्धि को कम किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें