जमीन के विवाद में की थी नरेंद्र की हत्या
फरीदाबाद में पुलिस ने नरेंद्र उर्फ बिटटू की हत्या के मामले में फरार आरोपी विकास को मेवला महाराजपुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी ने 16 जनवरी को पारिवारिक जमीन के विवाद में नरेंद्र को गोली मारी थी।...
फरीदाबाद। जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने फतेहपुर चंदीला गांव निवासी नरेंद्र उर्फ बिटटू की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मेवला महाराजपुर गांव से काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने 16 जनवरी को जमीन के विवाद में चल रही रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्याकांड के बाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस मामले की जांच के लिए अपराध जांच शाखा की टीम गठित कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में फरार चल रहे फतेहपुर चंदीला गांव निवासी 41 वर्षीय विकास को मेवला महाराजपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका अपने भाई नरेंद्र से पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन के बंटवारे को लेकर पहले भी उनकी एक-दो बार कहासुनी हो गई थी।
इसी रंजिश में 16 जनवरी को भी झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से नरेंद्र पर गोली चला दी थी। गोली लगने से नरेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। इस दौरान अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाने के साथ-साथ रिवॉल्वर भी बरामदगी की जाएगी।
बता दें कि 16 जनवरी को फतेहपुर चंदीला निवासी नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर विकास और अन्य के आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।