Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Police Arrests Murder Suspect in Land Dispute Case

जमीन के विवाद में की थी नरेंद्र की हत्या

फरीदाबाद में पुलिस ने नरेंद्र उर्फ बिटटू की हत्या के मामले में फरार आरोपी विकास को मेवला महाराजपुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी ने 16 जनवरी को पारिवारिक जमीन के विवाद में नरेंद्र को गोली मारी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने फतेहपुर चंदीला गांव निवासी नरेंद्र उर्फ बिटटू की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मेवला महाराजपुर गांव से काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने 16 जनवरी को जमीन के विवाद में चल रही रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। हत्याकांड के बाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस मामले की जांच के लिए अपराध जांच शाखा की टीम गठित कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में फरार चल रहे फतेहपुर चंदीला गांव निवासी 41 वर्षीय विकास को मेवला महाराजपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका अपने भाई नरेंद्र से पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन के बंटवारे को लेकर पहले भी उनकी एक-दो बार कहासुनी हो गई थी।

इसी रंजिश में 16 जनवरी को भी झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से नरेंद्र पर गोली चला दी थी। गोली लगने से नरेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। इस दौरान अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाने के साथ-साथ रिवॉल्वर भी बरामदगी की जाएगी।

बता दें कि 16 जनवरी को फतेहपुर चंदीला निवासी नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर विकास और अन्य के आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें