Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Plans Electric Bus Shelters to Enhance Public Transport Facilities

प्रथम चरण में बनाए जाएंगे 25 बस क्यू शेल्टर

फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए 25 बस स्टैंड बनाने की योजना है। एफएमडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और जून में निर्माण कार्य शुरू होगा। बसों के रखरखाव के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
प्रथम चरण में बनाए जाएंगे 25 बस क्यू शेल्टर

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक सिटी बस शुरू होने से पहले बस स्टैंड (बस क्यू शेल्टर) बनाने की तैयारी की है। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर 25 स्टैंड बनाए जाएंगे। इसे लेकर एफएमडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जून में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन बस शेल्टरों का निर्माण दिल्ली मॉडल पर किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। शहर में अभी 50 सिटी बसें चल रही हैं। इनका संचालन एफएमडीए की ओर से किया जाता है। शहर में अभी सिटी बसों के खड़े करने और रखरखाव के लिए कोई स्थाई डिपो नहीं है।

इस कारण बसों को बल्लभगढ़ बस डिपो में ही खड़ा किया जा रहा है। खराब होने पर इन्हें गुरुग्राम भेज दिया जाता है, जिससे ठीक होने में अधिक समय लगता है। ऐसे में एफएमडीए ने सेक्टर-61 में सिटी बस डिपो बनाने की योजना तैयार की है।हाल में इसका टेंडर खोल दिया गया। निर्माण की अंतिम मंजूरी के लिए फाइल सरकार के समक्ष भेजी गई है। अगस्त-सितंबर तक शहर को 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है। उससे पहले बस डिपो और स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन शेल्टरों में यात्रियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, छाया, सूचना पैनल और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो उनके सफर को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बस स्टैंड का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान गुणवत्ता और डिजाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। प्रोजेक्ट की सफलता के बाद शहर के अन्य हिस्सों में भी इन शेल्टरों को बनाया जाएगा। - रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें