Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Elections Candidates Shift Focus to Digital Campaigning

मतदान नजदीक आते ही उम्मीदवारों ने डिजिटल चुनाव प्रचार किया तेज

बल्लभगढ़ में फरीदाबाद नगर निगम चुनावों के लिए मतदान में केवल 9 दिन बचे हैं। उम्मीदवार डिजिटल प्रचार पर जोर दे रहे हैं, जिसमें फोन कॉल, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का उपयोग किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
मतदान नजदीक आते ही उम्मीदवारों ने डिजिटल चुनाव प्रचार किया तेज

बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में मतदान को लेकर मात्र 9 दिन शेष रह गए है। ऐसे में उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार करने में पूरे जोर लगा दिए हैं। खासकर उम्मीदवारों ने डिजिटल चुनाव प्रचार पर जोर दिया हुआ है। कई उम्मीदवारों ने इसके लिए अलग से अलग टीम बैठा दी है और अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से फोन करके संपर्क कर अपने प्रत्याशी के बारे में बता रहा हैं और वोट की अपील कर रहा है। उम्मीदवार समय बचाने के लिए और जन-जन तक पहुंचने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज, इंस्टाग्राम का सहारा ले रहे हैं। होर्डिंग व बैनर की बजाय उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए डिजिटल अभियान प्रमुखता दे रहे हैं। फेसबुक पर अपना प्रचार के लिए उम्मीदवार गीतों व देशभक्ति के गीतों का भी सहारा ले रहे हैं। कुछ उम्मीदवारों ने वार्ड संख्या के अनुसार व्हाट्सएप गु्रप बना दिए हैं और अपने-अपने यारे-प्यारों को उसमें जोड़ लिया है। जिसमें जहां कहीं भी फोटो और मैसेज हो तो गु्रप में डाला जा रहा है। इस मामले में होर्डिंग बनाने वाले आकाश गुप्ता का कहना है कि पहले के मुकाबले होर्डिंग व बैनर का काम काफी कम है। वार्डों में उम्मीदवारों की संख्या कम होना भी इसका प्रमुख कारण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें