महिलाओं के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा पुरुष मतदाता बढ़े
नगर निगम चुनाव:::: फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव में महिलाओं के मुकाबले 20
नगर निगम चुनाव:::: फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
नगर निगम चुनाव में महिलाओं के मुकाबले 20 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,02,812 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 6,67,789 है। जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर मतदाता सूची का ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।
नगर निगम चुनाव के लिए कुल 14 लाख 70 हजार 666 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से 65 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुमार, वार्ड नंबर-एक में 29,231 मतदाता, वार्ड नंबर-दो में 25,985, वार्ड नंबर-तीन में 29,962, वार्ड नंबर-चार में 33,036, वार्ड नंबर-पांच में 28,813, वार्ड नंबर-छह में 41,779, वार्ड नंबर सात में 24,016, वार्ड नंबर-आठ में 28,402, वार्ड नंबर-नौ में 28,780, वार्ड नंबर-10 में 30,558, वार्ड नंबर-11 में 36,442, वार्ड नंबर-12 में 34,899, वार्ड नंबर-13 में 35,457, वार्ड नंबर-14 में 36,562, वार्ड नंबर-15 में 36,130, वार्ड नंबर-16 में 24,121, वार्ड नंबर-17 में 29,974, वार्ड नंबर-18 में 38,238, वार्ड-19 में 21,806, वार्ड नंबर-20 में 31,291, वार्ड नंबर-21 में 29,050, वार्ड नंबर-22 में 28,589, वार्ड नंबर-23 में 23,513, वार्ड नंबर-24 में 41,719, वार्ड नंबर-25 में 44,131, वार्ड नंबर-26 में 30,916, वार्ड नंबर-27 में 34,886, वार्ड नंबर-28 में 35,965, वार्ड नंबर-29 में 24,884, वार्ड नंबर-30 में 31,529, वार्ड नंबर-31 में 36,395, वार्ड नंबर-32 में 22,106, वार्ड नंबर-33 में 34,367, वार्ड नंबर-34 में 30,646, वार्ड नंबर-35 में 34,125, वार्ड नंबर-36 में 33,356, वार्ड नंबर-37 में 34,068, वार्ड नंबर-38 में 20,714, वार्ड नंबर-39 में 36,803, वार्ड नंबर-40 में 33,232,वार्ड नंबर-41 में 38,637, वार्ड नंबर-42 में 29,847, वार्ड नंबर-43 में 32,773, वार्ड नंबर-44 में 29,718, वार्ड नंबर-45 में 34,414 और वार्ड नंबर-46 में 38,801 मतदाता हैं।
--
वार्ड-12 में सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर मतदाता : नगर निगम के 46 वार्ड में से 15 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें एक भी थर्ड जेंडर मतदाता नहीं है। इनमें वार्ड नंबर-दो, चार, सात,आठ, नौ, 11, 17, 19, 20, 32, 33, 38 43,44 और 45 शामिल हैं। जबकि वार्ड नंबर-12 में सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर आठ मतदाता हैं। जबकि वार्ड नंबर-24 में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या पांच तो वार्ड -13 में यह संख्या चार है। बाकी में एक से तीन तक थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
--
वार्ड नंबर-25 में सबसे अधिक महिला मतदाता: वार्ड नंबर-25 में कुल 44,131 मतदाता हैं। इनमें से महिला मतदाताओं की संख्या 19, 270 है। महिला मतदाताओं की यह संख्या किसी वार्ड के मुकाबले ज्यादा है। वार्ड नंबरर-25 में ही सबसे अधिक मतदाता हैं। जबकि वार्ड नंबर-38 में सबसे कम मतदाता हैं। यहां 20,714 मतदाता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।