Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Election Five Nominations Filed for Councilor Position Mayor Applications Pending

दूसरे दिन तीन नामांकन, मेयर पद पर कोई आवेदन नहीं

फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव के दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। अब तक कुल पांच नामांकन हो चुके हैं, जबकि मेयर पद के लिए कोई आवेदन नहीं आया है। नामांकन 11 से 17 फरवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 13 Feb 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन तीन नामांकन, मेयर पद पर कोई आवेदन नहीं

फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव के दूसरे दिन गुरुवार को पार्षद पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक कुल पांच नामांकन दर्ज हो चुके हैं, लेकिन मेयर पद के लिए अभी तक किसी ने आवेदन नहीं किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को वार्ड नंबर 37 से एक और वार्ड नंबर 41 से दो नामांकन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि वार्ड-37 से वासुदेव अरोड़ा ने नामांकन दर्ज किया है, जबकि वार्ड 41 से विनोद कुमार गोस्वामी और अनिता गोस्वामी ने पर्चा भरा है। सिंह का कहना है कि 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 19 फरवरी को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 12 मार्च को की जाएगी।

राजनीतिक दलों में मंथन तेज

भाजपा के पदाधिकारी पूरे दिन उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करते रहे, जबकि कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए आए आवेदनों की छंटनी की। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। कांग्रेस स्क्रूटनी कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने पार्षद पद के दावेदारों की जांच की। उन्होंने कहा कि जल्द ही अंतिम सूची घोषित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें