Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Election Candidates Struggle with Voter List Issues

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भटक रहे चुनाव लड़ने के दावेदार

फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी बनने की इच्छा रखने वाले कई लोग मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए परेशान हैं। कुछ के नाम विधानसभा की सूची में हैं लेकिन नई नगर निगम सूची में नहीं। इससे वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 13 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भटक रहे चुनाव लड़ने के दावेदार

फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी बनने की चाह रखने वाले कई लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए परेशान हो रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में तो है, लेकिन नगर निगम चुनाव के लिए बनी नई सूची में नहीं है। इस कारण वे चुनाव लड़ने की योग्यता पूरी नहीं कर पा रहे हैं। उधर, इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह से संपर्क नहीं हो पाया। व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा गया। उनका पक्ष नहीं मिल पाया। इस समस्या से जूझ रहे लोग नगर निगम निर्वाचन नियम 1994 के नियम 14 के तहत आवेदन (फार्म-क) भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी को दे रहे हैं, लेकिन उनकी वोट अब तक नहीं बनी है। ऐसे ही लोगों में गांव भतोला की खुशी भी शामिल हैं, जो वार्ड 38 से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले आवेदन दिया था, लेकिन अब तक नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा। इसी तरह, गांव बडोली की छवि, जो वार्ड 39 से चुनाव लड़ना चाहती हैं, ने भी यही शिकायत की। उन्होंने फार्म-क भरा, लेकिन अब तक उनकी वोट नहीं बनी। गांव भतोला के नंद किशोर ने भी बताया कि वह कई बार आवेदन कर चुके हैं, मगर कोई समाधान नहीं हुआ। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अनेक लोगों ने भी यही समस्या बताई। शिकायत करने वालों का कहना है कि जिन लोगों का नाम विधानसभा की मतदाता सूची में है, वे नियम 14 के तहत नगर निगम चुनाव के लिए वोट बनवा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद उनका नाम जोड़ा नहीं जा रहा। बहरहाल, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे इन दावेदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी वोट बनाने की मांग की है, ताकि वे नगर निगम चुनाव में भाग ले सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें