Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Election Ballot Paper Preparation for EVM Voting

ईवीएम के लिए 13 हजार से ज्यादा बैलट पेपर छपवाए जाएंगे

फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन ने 13,020 बैलट पेपर छपवाने का निर्णय लिया है, जो ईवीएम पर लगाए जाएंगे। चुनाव में मेयर के लिए 6 और पार्षद के लिए 221 उम्मीदवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
ईवीएम के लिए 13 हजार से ज्यादा बैलट पेपर छपवाए जाएंगे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव में मतदान संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा बैलट पेपर प्रकाशित करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बैलट पेपर ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) मशीनों पर लगाया जाएगाा।ताकि, मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए चुनाव चिन्ह देखकर बटन दबा सकें। चुनाव के लिए 13 हजार 20 बैलट पेपर छपवाए जाएंगे। नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए छह और पार्षद पद के 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। मतदान के लिए 1302 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम से मतदान होगा। इसके मददेनजर ईवीएम के लिए बैलट पेपर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा 13 हजार 20 बैलट पेपर छपवाए जाएंगे। ये बैलट पैपर ईवीएम के ऊपर लगाए जाएंगे। इन बैलट पर उम्मीदवार का नाम , वार्ड नंबर और चुनाव चिन्ह होगा। इसे देखकर प्रत्याशी अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट कर सकेंगे। एक सप्ताह के अंदर नगर निगम प्रशासन बैलट पेपर छपवाने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। ताकि , दो मार्च को होने वाले मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके।

ईवीएम की रिहर्सल भी संपन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर निगम चुनाव को लेकर ईवीएम की रिहर्सल भी संपन्न हाे गई है। सेक्टर-15 में आयोजित इस रिहर्सल में चुनाव डयुटी वाले कर्मचारियों को ईवीएम के संचालन को लेकर जानकारी दी गई। वहीं नगर निगम द्वारा ईवीएम के लिए बैटरियों का भी इंतजाम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें