Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Election AAP Candidate Neetu Mann s Nomination Canceled Nisha Dalal Faujdar Now in Race

सत्ता सग्राम: आप की मेयर उम्मीदवार का नामांकन रद्द, छह के बीच मुकाबला

फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकनों की छंटनी के दौरान आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने इस निर्णय को न्यायालय में चुनौती दी है। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 19 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
सत्ता सग्राम: आप की मेयर उम्मीदवार का नामांकन रद्द, छह के बीच मुकाबला

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव के लिए आए उम्मीदवारों के नामांकनों की मंगलवार को छंटनी की गई। जिसमें आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वोट स्थानांतरित न होने की वजह बताकर उनका नामांकन रद्द करने की बात सामने आ रही है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के फैसले को न्यायालय में चुनौती दी है। उनकी सह उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाली निशा दलाल फौजदार अब आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार होंगी।

बहरहाल, अब मेयर पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। जबकि नामांकन पत्र सात ने दाखिल किए थे। नामांकन रदद होने के बाद अब मेयर पद के लिए भाजपा से प्रवीण जोशी, कांग्रेस से लता रानी, बहुजन समाज पार्टी से मनसा पासवान, आम आदमी पार्टी से निशा दलाल फौजदार, निर्दलीय उम्मीदवार संगीता यादव और अंजना शर्मा हैं। बुधवार दोपहर 3:00 बजे नाम वापस लिए जा सकते हैं। 3:00 बजे तक कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं लेता है तो निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। नामांकन पत्र जांचने के दौरान वार्ड नंबर-12 से पराग गौतम का नामांकन भी रद्द कर दिया गया।

------------

नीतू ने नामांकन पत्र रद्द करने को मनमानी बताया

मेयर पद का नामांकन रद्द होने पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. नीतू मान ने इसे मनमानी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि उनका नामांकन रद्द हो सकता है। उन्हें तकनीकी आधार का हवाला दिया गया है। जबकि उनके सारे दस्तावेज पूरे हैं। उन्होंने तीन दिन पहले ही न्यायालय में याचिका दायर कर दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में अदालत का निर्णय उनके पक्ष में आएगा। उन्होंने बताया कि वे 42 वर्ष से फरीदाबाद में रह रही हैं। जन्म से लेकर शिक्षा सब यही पर हुई है। उन्होंने प्याला गांव से अपने वोट को सेक्टर-14 में स्थानांतरित करवाने के लिए सभी दस्तावेज पूर्व में ही जमा करवा दिए थे। उनका दावा है कि उन्होंने समय से पहले अपनी प्रक्रिया पूरी कर दी थी। इसमें उनकी ओर से कोई खामी नहीं है। बता दें कि डॉ. नीतू मान ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगा था। लेकिन, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके बाद वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं।

--

सात वार्ड में नहीं हैं कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार:

नगर निगम चुनाव के लिए 46 वार्ड में चुनाव हो रहा है। इसमें कुल 274 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था लेकिन एक नामांकन पत्र जांचने के दौरान वार्ड नंबर-12 से पराग गौतम का नामांकन रद्द कर दिया गया है।। कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही हैं। नगर निगम के इतिहास में सबसे ज्यादा बार अपना मेयर बनाने वाली कांग्रेस पार्टी पहली बार नगर निगम का चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ रही है। लेकिन, निगम के सात वार्ड ऐसे हैं,जहां पार्टी ने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। इनमें वार्ड नंबर-चार, सात, 12, 27, 28, 40, 43 शामिल हैं। उधर, कांग्रेस के नेता विजय प्रताप का कहना है कि जिन वार्ड में कांग्रेस का घोषित उम्मीदवार नहीं है, वहां ज्यादा दावेदार थे। इस वजह से पार्टी ने किसी को अपना टिकट नही दिया। वहां दावेदारों को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें