Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Sealing Action Leads to Tax Recovery

सीलिंग कार्रवाई से 6 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स वसूला

फरीदाबाद में नगर निगम की सीलिंग कार्रवाई का प्रभाव दिखने लगा है। प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर कई प्रॉपर्टी मालिकों ने तुरंत टैक्स जमा किया। नगर निगम की टीम ने 6 लाख रुपये की बकाया राशि वसूली की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की सीलिंग कार्रवाई का असर दिखने लगा है। प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर अधिकारियों ने जब मौके पर कार्रवाई शुरू की, तो कई प्रॉपर्टी मालिकों ने तुरंत चेक और आरटीजीएस के माध्यम से टैक्स जमा कर दिया।

नगर निगम के ओल्ड जोन में क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सृष्टि बब्बर और बल्लभगढ़ जोन में अधिकारी दीपा की टीम ने सीलिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 6 लाख रुपये की बकाया राशि वसूली गई। निगम अधिकारियों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे, जिसका असर अब नजर आने लगा है।

एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटील ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर बकायादारों पर नोटिस भेजने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वसूली अभियान चला रहे हैं। निगम का कहना है कि समय पर टैक्स जमा होने से शहर का विकास तेज होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें