Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Launches Anti-Encroachment Drive to Alleviate Traffic Congestion

निगम की टीम ने कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया

फरीदाबाद नगर निगम ने सोमवार को ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी जोन में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया। दुकानदारों को पहले ही नोटिस दिए गए थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 28 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
निगम की टीम ने कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी जोन में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की शिकायत मिलने पर विभाग ने यह अभियान चलाया। नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को कई बार नोटिस दिए थे। लेकिन, दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में अतिक्रमण हटाया। ग्रेटर फरीदाबाद में खेड़ी रोड पर भी निगम ने अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा निगम ने एयरफोर्स रोड और इसके आस-पास के इलाके में अतिक्रमण को हटाकर सड़क को जाम मुक्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी संख्या दुकानदार जमा हो गए। हालांकि, पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से दुकानदार विरोध नहीं कर सके। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एनआईटी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को पिछले काफी समय से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है। इससे लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें