शहर के बाजार व प्रमुख रोड अतिक्रमण मुक्त किए
फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने बल्लभगढ़ में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। गुरुवार को बस अड्डा मार्केट, आदर्श सब्जी मंडी और अंबेडकर चौक के आसपास दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।...
बल्लभगढ़। शहर के सभी बाजार व प्रमुख रोड को फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है। योजना के तहत निगम प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बस अड्डा मार्केट, अंबेडकर चौक के आसपास व आदर्श सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा किए गएअतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान निगम प्रशासन की टीम ने दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर रखे सामान को भी उठाया। अतिक्रमण हटाओं अभियान में पहले दिन करीब 3 घंटे तक कार्रवाई चली। फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने शहर के मुख्य बाजार व प्रमुख रोड पर दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण को लेकर पहले लगातार दो दिनों तक मुनादी कर दुकानदारों को चेतावनी दी। किन्तू दुकानदारों पर इस मुनादी का कोई असर नहीं हुआ। इसी कारण निगम प्रशासन ने गुरुवार से इस अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत की। संयुक्त आयुक्त करण सिंह के दिशा-निर्देश पर जेई जतिन यादव के नेतृत्व में निगम के तोड़फोड़ दस्ते की टीम जेसीबी मशीन व एक ट्रक को लेकर करीब 11.30 बजे सबसे पहले बस अड्डा मार्केट पहुंचा। जहां टीम ने दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाना शुरू किया। कई दुकानों के रेंप को तोड़ा गया और दर्जनों दुकानों के बाहर रखे सामान को भी निगम प्रशासन की टीम ने उठाया और ट्रक में भर लिया। इसके बाद टीम ने अंबेडकर चौक के आसपास भी दुकानदारों के अतिक्रमण को पूरी तरह साफ किया। हालांकि यहां दुकानदारों ने पूर्व मिली सूचना के बाद दुकानों के बाहर रखे सामान को पहले अंदर कर लिया था। इसके बाद टीम ने बस अड्डा मार्केट के बाद टीम ने आदर्श सब्जी मंडी के आसपास दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा जेसीबी के पंज्जे को नहीं रोका। इस दौरान जेई जतिन यादव ने खुलासा किया कि अतिक्रमण हटाओं अभियान लगातार जारी रहेगा। शुक्रवार को टीम शहर के मुख्य बाजार व तिगांव रोड से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
शहर के मुख्य बाजार और प्रमुख सभी रोड पर अतिक्रमण काफी ज्यादा है। समय नहीं मिलने के चलते अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अब अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरू कर दी है। गुरुवार को शहर के बस अड्डा मार्केट, आदर्श सब्जी मार्केट व अंबडेकर चौक से अतिक्रमण को साफ किया गया। अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
- संयुक्त आयुक्त, करण सिंह, फरीदाबाद नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।