Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Intensifies Cleanliness Drive for Better Swachh Survekshan Ranking

नगर निगम ने तेज किया सफाई अभियान

फरीदाबाद नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए सफाई अभियान को तेज कर दिया है। एनआईटी क्षेत्र में विशेष सफाई टीमें तैनात की गई हैं। निगम कर्मचारी स्थानीय निवासियों को सफाई के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम ने तेज किया सफाई अभियान

फरीदाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद ने सफाई अभियान को तेज कर दिया है। शनिवार को बल्लभगढ़, एनआईटी, ओल्ड और चंदावली जोन में सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया गया। एनआईटी जोन के जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष सफाई टीमों को पूरे एनआईटी क्षेत्र और बड़खल एरिया में लगाया गया है, जो सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से कूड़े के ढेर हटा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सबसे पहले विजिबल गंदगी को दूर करना जरूरी है। इसके लिए नगर निगम की अलग-अलग टीमें सफाई अभियान में जुटी हैं।

निगम कर्मचारी स्थानीय निवासियों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं, ताकि लोग खुले में कूड़ा न फेंकें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। रेहड़ी-पटरी वालों को भी स्वच्छता का संदेश दिया गया है। साथ ही, गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोग सफाई का अधिक ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें