ग्रैप नियमों की अनदेखी पर 10 लाख का जुर्माना
फरीदाबाद नगर निगम ने ग्रैप-4 की पाबंदियों की अवहेलना कर रहे 92 निर्माणकर्ताओं के काम को रोक दिया और खुले में निर्माण सामग्री रखने वालों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। निगम ने प्रदूषण की रोकथाम के...
फरीदाबाद। जिले में ग्रैप-4 की पाबंदियों की दरकिनार पर किये जा रहे निर्माण पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। निगम ने 92 निर्माणकर्ताओं के काम बंद करवाने के साथ ही खुले में निर्माण सामग्री रखने वाले लोगों पर करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम निगम के सफाई व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की 40 टीमों का गठन किया है। सभी को आदेश दिए है कि वह प्रदूषण की रोकथाम के लिए अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करे और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति कचरे आदि को खुले में ना जलाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान करके और भारी भरकम जुर्माना लगाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।